September 19, 2024
  • होम
  • ऑस्ट्रेलिया ने मुंह मोड़ा, तो इस देश ने संभाला कॉमनवेल्थ गेम्स का मोर्चा

ऑस्ट्रेलिया ने मुंह मोड़ा, तो इस देश ने संभाला कॉमनवेल्थ गेम्स का मोर्चा

  • WRITTEN BY: Anjali Singh
  • LAST UPDATED : September 18, 2024, 10:54 pm IST

नई दिल्ली: साल 2026 में होने वाले राष्ट्रमंडल खेलों का भविष्य अनिश्चित हो गया था जब ऑस्ट्रेलिया ने मेजबानी से इंकार कर दिया। लेकिन अब स्कॉटलैंड ने एक बार फिर से एंट्री मारी है। ध्यान रहे कि 2014 में इन खेलों का आयोजन स्कॉटलैंड के ग्लासगो में हुआ था, और अब ग्लासगो एक बार फिर से इन खेलों की मेजबानी के लिए तैयार हो गया है।

ऑस्ट्रेलिया का अस्वीकार

ऑस्ट्रेलिया ने विक्टोरिया में होने वाले इन खेलों की मेजबानी से हाथ खींचते हुए बढ़ती लागत का हवाला दिया। बाद में हुई एक जांच में यह सामने आया कि ऑस्ट्रेलिया के द्वारा दी गई जानकारी को बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया गया था।

स्कॉटलैंड का प्रस्ताव

स्कॉटलैंड के फर्स्ट मिनिस्टर जॉन स्विनी ने सोशल मीडिया पर जानकारी साझा करते हुए बताया कि 2014 की तुलना में इस बार कम खेल देखने को मिल सकते हैं। स्कॉटलैंड अब खेलों की मेजबानी करने के लिए पूरी तरह से तैयार है।

आर्थिक सहायता की पेशकश

कॉमनवेल्थ गेम्स फेडरेशन (CGF) ने स्कॉटलैंड को आर्थिक सहायता का ऐलान किया है। CGF ने 1,104 करोड़ रुपये की मदद की पेशकश की है, जिससे स्कॉटलैंड या यूके सरकार को किसी अतिरिक्त आर्थिक सहायता की जरूरत नहीं पड़ेगी। इसके अलावा, ऑस्ट्रेलिया के कॉमनवेल्थ संघ ने भी 25 करोड़ रुपये की मदद की पेशकश की है।

मलेशिया का ठुकराया प्रस्ताव

ग्लासगो के नाम पर मुहर लगने से पहले, मलेशिया का नाम भी कॉमनवेल्थ गेम्स की मेजबानी के लिए सामने आया था। हालांकि, मलेशिया ने तैयारियों के लिए समय कम होने और आर्थिक मदद की रकम को बहुत कम बताते हुए प्रस्ताव ठुकरा दिया।

खेलों पर प्रभाव

ऑस्ट्रेलिया के नाम वापस खींचने से खेलों पर नकारात्मक असर पड़ने की आशंका है। मलेशिया ने यह प्रस्ताव रखा था कि खेलों की संख्या में कमी और समारोहों में थोड़ी ढील दी जाए, ताकि मेजबान देश को कोई बड़ा आर्थिक संकट न झेलना पड़े। CGF ने भी इस बात को स्वीकार किया है कि आर्थिक संकट से बचने के लिए खेलों को छोटे स्तर पर आयोजित किया जा सकता है। अब सभी की नजरें इस बात पर हैं कि स्कॉटलैंड किस तरह से इन खेलों का आयोजन करेगा और क्या यह नई दिशा में सफल होगा।

 

ये भी पढ़ें: सेक्स स्कैंडल में फंसे हैं ये 5 दिग्गज क्रिकेटर, जानिए किसने किया क्रिकेट को शर्मिंदा

ये भी पढ़ें: ICC का फैसला: वीमेंस T20 वर्ल्ड कप की प्राइज मनी होगी पुरुषों के बराबर, जानें रनर-अप को कितने पैसे मिलेंगे

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन