हरारे: ऑस्ट्रेलियाई टी-20 कप्तान एरोन फिंच ने जिम्बाब्वे के खिलाफ शानदार पारी खेली. फिंच की इस पारी के दौरान जिम्बाब्वे के खिलाड़ी मुकाबले में ज्यादातर समय गेंद को बाउंड्री के बाहर से ही लाते दिखे. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने जिम्बाब्वे को 100 रनों के बड़े अंतर से मात दी. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम ने कप्तान एरोन फिंच की रिकॉर्ड 172 रनों की पारी की मदद से ऑस्ट्रेलिया ने टी20 त्रिकोणीय सीरीज में मंगलवार को जिम्बाब्वे को 100 रन से मात दी.
इस दौरान एरोन फिंच और डार्सी शॉर्ट के बीच पहले विकेट के लिए रिकॉर्ड 223 रनों की साझेदरी हुई. दोनों बल्लेबाजों की साझेदारी 116 गेंदों तक चली जो टी-20 इंटरनेशनल मैच में रिकॉर्ड है. ऑस्ट्रेलिया ने टी-20 में रनों के लिहाज से अपनी सबसे बड़ी जीत दर्ज की.पहले बैटिंग करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम ने निर्धारित 20 ओवर में दो विकेट पर 229 रन बनाए. लक्ष्य का पीछा करने उतरी जिम्बाब्वे की पूरी टीम निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 129 रन ही बना सकी.
एरोन फिंच ने 76 गेंदों में 10 छक्के और 16 चौकों की मदद से 172 रन की शानदार पारी खेली. एरोन फिंच ने इसके साथ ही अपना टी-20 इंटरनेशनल में सर्वश्रेष्ठ स्कोर बनाया. एरोन फिंच ने इससे पहले साल 2013 में इंग्लैंड के खिलाफ 156 रनों की पारी खेली थी. इसके साथ ही एरोन फिंच दुनिया के इकलौते खिलाड़ी हैं जिन्होंने टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में में दो बार 150 से ज्यादा का स्कोर बनाया है.
हालांकि, एरोन फिंच टी-20 क्रिकेट में एक मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने का क्रिस गेल का रिकॉर्ड नहीं तोड़ सके. क्रिस गेल ने 2013 में एक टी-20 मैच में नाबाद 175 रनों की पारी खेली थी. एरोन फिंच को उनकी शानदार बैटिंग के लिए मैन ऑफ द मैच के पुरस्कार से नवाजा गया.
Global T20 Canada VIDEO: विनिपेग हॉक्स की तरफ से खेल रहे डेविड वॉर्नर ने पकड़ा शानदार कैच
महिला क्रिकेट टीम की टी-20 कप्तान हरमनप्रीत की डिग्री निकली फर्जी, जा सकता है DSP का पद!
दिल्ली एनसीआर में GRAP-3 लागू करने का मकसद प्रदूषण से बिगड़े हालात को बेकाबू होने…
महाराष्ट्र के कोल्हापुर जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां…
इन कारणों से यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. आज भी…
अमेरिका के लॉस एंजिल्स में आग ने दुनिया के कुछ सबसे आलीशान रियल एस्टेट और…
ठंड के मौसम में इस वायरस का खतरा अधिक होता है. दिल्ली एनसीआर में शुक्रवार…
जेरोधा के को फाउंडर निखिल कामथ के साथ अपने पहले पॉडकास्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी…