नई दिल्ली : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 टेस्ट मैचों की सीरीज चल रही है. भारत ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 2-0 से बढ़त बना ली है. तीसरा टेस्ट मैच एक मार्च से मध्य प्रदेश के इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जाएगा. ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस तीसरे टेस्ट मैच से बाहर हो गए है. […]
नई दिल्ली : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 टेस्ट मैचों की सीरीज चल रही है. भारत ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 2-0 से बढ़त बना ली है. तीसरा टेस्ट मैच एक मार्च से मध्य प्रदेश के इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जाएगा. ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस तीसरे टेस्ट मैच से बाहर हो गए है. दूसरा टेस्ट मैच खत्म होने के बाद पैट कमिंस स्वदेश लौट गए थे क्योंकि उनके परिवार में किसी की तबीयत खराब हो गई थी. दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराया था.
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस की मां की तबीयत खराब है जिसकी वजह से उनको सिडनी लौटना पड़ा था. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अभी उनकी मां की तबीयत ठीक नहीं हुई है जिसकी वजह से वह तीसरा टेस्ट मैच नहीं खेल पाएगा. पैट कमिंस की जगह उपकप्तान स्टीव स्मीथ तीसरे टेस्ट मैट में कप्तानी करेंगे. पैट कमिंस ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मेरी मां की तबीयत खराब है जिसकी वजह से मैं तीसरे टेस्ट मैच में उपलब्ध नहीं रहूंगा.
टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ केएस भरत ने अपना डेब्यू किया लेकिन दोनों टेस्ट मैच में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके इसलिए तीसरे टेस्ट मैच में उनका पत्ता कट सकता है. केएस भरत को ऋषभ पंत कि जगह टीम में शामिल किया गया था लेकिन वे मौके का फायदा नहीं उठा सके. वहीं अगर हम बात करे तो घरेलू मैचों में केएस भरत का आंकड़ा बहुत ही शानदार है. भरत ने अभी तक 86 फर्स्ट क्लास मैचों में 37 से अधिक की औसत से 4707 रन बनाए है. इस दौरान भरत ने 9 शतक और 27 अर्धशतक लगाए है. वहीं लिस्ट ए के मैचों में 1905 रन बनाए है. केएस भरत ने लिस्ट ए में 6 शतक और इतने ही अर्धशतक लगाए है. 67 टी-20 मैच में केएस भरत 1116 रन बनाए है.
किशन कर सकते है डेब्यू
केएस भरत की जगह ईशान किशन को प्लेइंग 11 में मौका मिल सकता है. ईशान किशन अभी तक एक भी टेस्ट मैच नहीं खेला है. ईशान किशन वनडे में दोहरा शतक भी लगा चुके है. तीसरे टेस्ट मैच में कप्तान रोहित शर्मा ईशान किशन को मौका दे सकते है.
केएल राहुल हो सकते हैं बाहर
सलामी बल्लेबाज केएल राहुल का भी प्रदर्शन 2 टेस्ट मैचों में कुछ खास नहीं रहा है. केएल राहुल की जगह गिल को मौका मिल सकता है. शुभमन गिल शानदार फॉर्म में चल रहे है वे न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में दोहरा शतक लगाए थे. बीसीसीआई ने केएल राहुल को उपकप्तानी से भी हटा दिया है. कप्तान तीसरे टेस्ट मैच में शुभमन गिल को मौका दे सकते है.