नई दिल्ली: भारतीय टीम को 22 नवंबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेलनी है. दोनों टीमों की तैयारी जोरो-शोरो से चल रही है. इसी बीच टीम इंडिया के लिए एक खुशखबरी आ रही है. ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन (Camron Green) सर्जरी के चलते टीम से बाहर हो गए हैं. दरअसल क्रिकेट ऑलराउंडर के […]
नई दिल्ली: भारतीय टीम को 22 नवंबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेलनी है. दोनों टीमों की तैयारी जोरो-शोरो से चल रही है. इसी बीच टीम इंडिया के लिए एक खुशखबरी आ रही है. ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन (Camron Green) सर्जरी के चलते टीम से बाहर हो गए हैं. दरअसल क्रिकेट ऑलराउंडर के सोशल हैंडल ने ये जानकारी दी. कैमरन ग्रीन को स्ट्रेस फ्रैक्चर के चलते बाहर होना पड़ सकता है.
रिपोर्ट्स कि माने तो ग्रीन को यह फ्रैकचर पहली बार नहीं हुआ. बल्कि वे पाचवीं बार इस समस्या से जूझ रहे हैं. दरअसल कैमरन ग्रीन का स्ट्रेस फ्रैक्चर से पुराना नाता रहा है. एक तेज गेंदबाज के लिए जरा भी आसान नहीं होता खुद को फिट रखना और लगातार टीम में बने रहना. ग्रीन की इंजरी ऑस्ट्रेलिया के लिए बड़ा झटका साबित हो सकती है.
कैंमरन ग्रीन की चोट की अपडेत हुए ऑस्ट्रेलिया कि तरफ से सोशल मीडिया पर पोस्ट डालते हुए अपडेट किया . इस हफ्ते स्ट्रेस फ्रैक्चर की सर्जरी कराएंगे . रिपोर्ट्स कि माने तो उनको रिकवर होने में 6 महिने का वक्त लग सकता है. बता दें बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की शुरूआत 22 नवंबर से होगी. ऐसा में ये कहना मुश्किल नहीं कि ग्रीन नहीं खेलेंगे.
बताते चलें ग्रीन ने अब तक 28 टेस्ट, 28 वनडे और 13 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले है. इस दौरान ग्रीन ने गेंद और बल्ले दोनों से प्रदर्शन किया है. उन्होंने 1377 रन बनाने के साथ-साथ 35 विकेट भी चटकाए हैं. इसके साथ ग्राीन ने 626 रन बनाए हैं और 20 विकेट अपने नाम किए हैं. बाकी टी-20 क्रिकेट में इन्होंने 236 रन बनाए है और साथ ही 12 विकेट झटके है.
View this post on Instagram