INS VS AUS : ऑस्ट्रेलिया ने मैच से पहले शुरू किया माइंड गेम, पिच खोदकर कर रही प्रैक्टिस

कर्नाटक : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच नागपुर में 9 फरवरी से पहला टेस्ट मैच खेला जाएगा. टेस्ट मैच शुरू होने में कुछ दिन बचे हुए है. बॉर्डर-गावस्कर ट्राफी की पिछली 3 सीरीज में भारत का दबदबा रहा है. इस बार भी भारतीय टीम शानदार शुरूआत करने के लिए जीतोड़ मेहनत कर रही है. भारत […]

Advertisement
INS VS AUS : ऑस्ट्रेलिया ने मैच से पहले शुरू किया माइंड गेम, पिच खोदकर कर रही प्रैक्टिस

Vivek Kumar Roy

  • February 4, 2023 9:07 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

कर्नाटक : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच नागपुर में 9 फरवरी से पहला टेस्ट मैच खेला जाएगा. टेस्ट मैच शुरू होने में कुछ दिन बचे हुए है. बॉर्डर-गावस्कर ट्राफी की पिछली 3 सीरीज में भारत का दबदबा रहा है. इस बार भी भारतीय टीम शानदार शुरूआत करने के लिए जीतोड़ मेहनत कर रही है. भारत ने हाल ही में न्यूजीलैंड को टी-20 और वनडे सीरीज में मात दी है जिसकी वजह से भारतीय टीम का हौसला बुलंद है.

वहीं ऑस्ट्रेलिया की टीम हर पैंतरा अपनाने की लगातार कोशिश कर रही है. मैच की तैयारी के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम विभिन्न तरीकों से अभ्यास कर रही है.

बेंगलुरू में लगाया कैंप

पहले मैच से पहले कंगारू टीम ने बेंगलुरू में अपना कैंप लगाया है. यहां पर ऑस्ट्रेलिया ने एक स्पेशल स्टेडियम बुक किया है जिसमें ऑस्ट्रेलिया की टीम प्रैक्टिस कर रही है. ऑस्ट्रेलिया की टीम स्पिनरों को खेलने के लिए तरह-तरह की प्रैक्टिस कर रही है, पिच में जगह-जगह गड्डे कर दिए है ताकि टेस्ट मैच के तीसरे और चौथे दिन जिस तरीके से पिच हो जाती है उसकी तैयारी कंगारू टीम अभी से शुरू कर दी है. ऑस्ट्रेलिया टीम को स्पिनरों को खेलने में दिक्कत होती है जिसकी वजह से कंगारू टीम ने अभी से इसकी तैयारी शुरू कर दी है.

महेश पिथिया से करा रहे बॉलिंग

ऑस्ट्रेलिया कि टीम भारतीय स्पिनरों से निपटने के लिए लगातार स्पिनरों के साथ ही प्रैक्टिस कर रही है. भारत के पास विश्व के बेहतरीन स्पिनर है. रविचंद्नन अश्विन की तरह ही गेंदबाजी करने वाले महेश पिथिया के साथ ऑस्ट्रेलिया की टीम लगातार प्रैक्टिस कर रही है. महेश पिथिया एकदम अश्विन की ही तरह गेंदबाजी करते है और उनका एक्शन भी सेम है.

ऑस्ट्रेलिया ने शुरू किया माइंड गेम

कंगारू टीम कि आदत रही है की मैच शुरू होने से पहले माइंड गेम खेलना शुरू कर देती है. ऑस्ट्रेलिया की टीम मैच जीतने के लिए किसी भी हद तक चली जाती है. ऑस्ट्रेलिया के टीम की आदत रही है कि मैच से पहले कुछ न कुछ बेतुका बयान शुरू कर देती है. भारत आने से पहले ही ऑस्ट्रेलिया की टीम ने पिच को लेकर बयान देना शुरू कर दिया था. कंगारू टीम का कहना है कि हम प्रैक्टिस मैच नहीं खेलेंगे क्योंकि हमको सपाट पिच दी जाएगी जिसका फायदा हमको मैच में नहीं मिलेगा.

दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!

India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार

Advertisement