ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच खेली जाने वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज शुरू हो गई है. इस सीरीज के लिए कंगारू टीम श्रीलंका दौरे पर है। सीरीज का पहला मैच 29 जनवरी, बुधवार से 02 फरवरी, रविवार के बीच खेला जाना है.
नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच खेली जाने वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज शुरू हो गई है. इस सीरीज के लिए कंगारू टीम श्रीलंका दौरे पर है। सीरीज का पहला मैच 29 जनवरी, बुधवार से 02 फरवरी, रविवार के बीच खेला जाना है. सीरीज का यह पहला मैच शुरू हो चुका है, जो गॉल के गॉल इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच को लेकर भारतीय फैंस के मन में सवाल उठ रहा है कि वे इसे कब, कहां और कैसे लाइव देख पाएंगे? इससे आपको पता चल जाएगा कि आप ऑस्ट्रेलिया-श्रीलंका पहला टेस्ट भारत में कैसे लाइव देख पाएंगे.
ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच पहला टेस्ट बुधवार 29 जनवरी से रविवार 2 फरवरी तक खेला जाना है. मैच भारतीय समय के मुताबिक सुबह 10 बजे शुरू होगा. ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच पहला टेस्ट श्रीलंका के गॉल स्थित गॉल इंटरनेशनल स्टेडियम में हो रहा है.
ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट का भारत में सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क के जरिए टीवी पर सीधा प्रसारण किया जाएगा. ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच खेला जा रहा पहला टेस्ट भारत में सोनी लिव ऐप और फैनकोड ऐप के जरिए लाइव स्ट्रीम किया जाएगा.
दिमुथ करुणारत्ने, ओशदा फर्नांडो, दिनेश चंडीमल, एंजेलो मैथ्यूज, कामिंदु मेंडिस, धनंजय डी सिल्वा (कप्तान), कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), प्रभात जयसूर्या, लाहिरू कुमारा, विश्वा फर्नांडो, असिथा फर्नांडो, सदीरा समरविक्रमा, जेफ्री वेंडरसे, निशान पेइरिस, सोनाल दिनुशा, लाहिरू उदारा, मिलन प्रियनाथ रथनायके.
स्टीव स्मिथ (कप्तान), उस्मान ख्वाजा, सैम कोंस्टास, मार्नस लाबुशेन, ट्रेविस हेड, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), जोश इंगलिस (विकेटकीपर), नाथन मैकस्वीनी, ब्यू वेबस्टर, नाथन लियोन, मिचेल स्टार्क, कूपर कोनोली, टॉड मर्फी, मैट कुहनेमन और सीन एबॉट.
Also read…