Inkhabar logo
Google News
ऑस्ट्रेलिया ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की तैयारी कर दी स्टार्ट , भारत IPL 2025 मेगा ऑक्शन में बिजी

ऑस्ट्रेलिया ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की तैयारी कर दी स्टार्ट , भारत IPL 2025 मेगा ऑक्शन में बिजी

नई दिल्ली: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 22 नवंबर से बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेली जाएगी. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में इस बार कुल पांच टेस्ट खेले जाएंगे, जिसके लिए ऑस्ट्रेलिया ने तैयारी शुरू कर दी है. इंडियन क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) IPL 2025 के लिए मेगा ऑक्शन में काफी बिजी नजर आ रही है.

ऑस्ट्रेलिया ने स्टार्ट की तैयारी

ऑस्ट्रेलियाई टीम इन दिनों घरेलू सरजमीं पर पाकिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेल रही है, जिसका एक मैच खेला जा चुका है। वनडे के बाद ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच टी20 सीरीज भी खेली जानी है, जो 18 नवंबर को खत्म होगी. ऐसे में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के पास 22 नवंबर से शुरू होने वाली बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की तैयारी के लिए कुछ ही दिन बचे होंगे. इसे ध्यान में रखते हुए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में हिस्सा ले चुके कुछ खिलाड़ियों को पाकिस्तान सीरीज से बाहर करने का फैसला किया है, जिसमें कप्तान पैट कमिंस भी शामिल हैं. कमिंस के अलावा मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड, मार्नस लाबुशेन और स्टीव स्मिथ पाकिस्तान के खिलाफ मौजूदा वनडे सीरीज के आखिरी मैच और उसके बाद होने वाली टी20 सीरीज में हिस्सा नहीं लेंगे.

जोश इंग्लिस बने कप्तान

विकेटकीपर बल्लेबाज जोश इंग्लिस को पाकिस्तान के खिलाफ आखिरी वनडे और उसके बाद टी20 सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया का कप्तान बनाया गया. इंग्लिश ODI में ऑस्ट्रेलिया के 30th और T20 इंटरनेशनल में 14th कैप्टेन बनेंगे.

पाकिस्तान के खिलाफ ODI सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम

पैट कमिंस (कप्तान – फर्स्ट 2 मैच), जोश इंगलिस, (कप्तान – लास्ट मैच), सीन एबॉट, जेवियर बार्टलेट (केवल 3 मैच), कूपर कोनोली, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, आरोन हार्डी, जोश हेज़लवुड (केवल दूसरा मैच), स्पेंसर जॉनसन (केवल तीसरा मैच), मार्नस लाबुशेन (केवल पहले दो मैच), ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, जोश फिलिप (केवल 3 मैच), मैथ्यू शॉर्ट, स्टीव स्मिथ (केवल फर्स्ट 2 मैच), मिशेल स्टार्क (केवल फर्स्ट 2 मैच) ), लांस मॉरिस, एडम जैम्पा.

T 20 सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम

जोश इंगलिस (कप्तान), सीन एबॉट, जेवियर बार्टलेट, कूपर कोनोली, टिम डेविड, नाथन एलिस, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, आरोन हार्डी, स्पेंसर जॉनसन, ग्लेन मैक्सवेल, मैथ्यू शॉर्ट, मार्कस स्टोइनिस, एडम जैम्पा.

Also read…

कई लग्जरी कारें… किंग कोहली के पास कितनी संपत्ति है, जानें क्रिकेट के अलावा क्या हैं कमाई का जरिया?

Tags

australiaBorder-Gavaskar Trophy 2024-25CricketIndian Cricket Teaminkhabarinkhabar latest newssports newstoday inkhabar hindi news
विज्ञापन