WTC FINAL : फाइनल से पहले ऑस्ट्रेलिया को लगा झटका, वार्नर ने किया संन्यास का ऐलान

नई दिल्ली : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इंग्लैंड के द ओवल में 7 जून से विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेला जाएगा. फाइनल मुकाबले के लिए दोनों टीमों के खिलाड़ी नेट्स पर जमकर पसीना बहा रहे है. इसी बीच ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी […]

Advertisement
WTC FINAL : फाइनल से पहले ऑस्ट्रेलिया को लगा झटका, वार्नर ने किया संन्यास का ऐलान

Vivek Kumar Roy

  • June 3, 2023 9:26 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्ली : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इंग्लैंड के द ओवल में 7 जून से विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेला जाएगा. फाइनल मुकाबले के लिए दोनों टीमों के खिलाड़ी नेट्स पर जमकर पसीना बहा रहे है. इसी बीच ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है. वार्नर के संन्यास की जानकारी ICC ने ऑफीशियल वेबसाइट पर दी. वार्नर ने बताया कि पाकिस्तान के खिलाफ 2024 के जनवरी में होने वाली टेस्ट सीरीज आखिरी होगी. इससे पहले वार्नर विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल और इंग्लैंड के खिलाफ एशेज खलेंगे. 102 टेस्ट मैच में वार्नर 8158 रन बनाए जिसमें उन्होंने 25 शतक और 34 अर्धशतक लगाए है. वार्नर ने 3 दोहरे शतक भी लगाए है और उनका सर्वेच्च स्कोर 335 रन है.

स्टार्क ने नेट्स पर बहाया पसीना

ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क नेट्स पर जमकर पसीना बहाया और कई बेहतरीन खिलाड़ियों को बोल्ड किया. ऐसा माना जाता है कि भारतीय टीम के बल्लेबाजों को तेज गेंदबाजों से थोड़ी परेशानी होती है. ऐसे में रोहित शर्मा की सेना के लिए तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क सिरदर्द बन सकते है. मिचेल स्टार्क विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल और एशेज के चलते आईपीएल में हिस्सा नहीं लिया था. इसी के साथ तेज गेंदबाज हेजलवुड और कप्तान पैट कमिंस भी नेट्स पर शानदार गेंदबाजी कर रहे हैं.

वहीं भारतीय टीम के खिलाड़ी भी जमकर पसीना बहा रहे है. कोहली और कप्तान रोहित शर्मा नेट्स पर जमकर अभ्यास कर रहे है. इसी के साथ तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और उमेश यादव भी जमकर पसीना बहा रहे है. फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम 2 स्पिनरों के साथ उतर सकती है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार द ओवल की पिच पर स्पिनरों का फायदा मिल सकता है.

ओडिशा ट्रेन हादसे पर सोनिया गांधी की आई प्रतिक्रिया, जानिए क्या कहा ?

Advertisement