मेलबर्न टेस्ट के पांचवें दिन ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने साल 2017 में सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले बल्लेबाज का खिताब हासिल कर लिया है. स्मिथ भारतीय बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा से केवल 14 रन पीछे थे और मेलबर्न में धमादेकार शतक लगाकरा वो पुजारा से काफी आगे निकल गए हैं.
नई दिल्ली. एशेज सीरीज का चौथा टेस्ट ड्रॉ हो गया और इस ड्रॉ के पीछे सबसे बड़ा हाथ रहा ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ का. दरअसल चौथे टेस्ट में एक समय ऑस्ट्रेलिया इंग्लैंड के ओपनर एलिस्टर कुक के दोहरे शतक की बदौलत हार की तरफ जाती दिख रही थी लेकिन स्मिथ ने एक बार फिर ना केवल शतक लगाया बल्कि ऑस्ट्रेलिया को मैच हारने भी नहीं दिया. स्मिथ ने एक और शतक लगाते हुए नाबाद 102 रन की पारी खेली. इसी के साथ मेलबर्न टेस्ट के पांचवें दिन ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने साल 2017 में सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले बल्लेबाज का खिताब हासिल कर लिया है. स्मिथ भारतीय बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा से केवल 14 रन पीछे थे और मेलबर्न में धमादेकार शतक लगाकर वो पुजारा से काफी आगे निकल गए हैं.
स्मिथ ने 275 गेंदो पर 102 रनों की शानदार पारी खेली. जिसकी मदद से ऑस्ट्रेलिया ने 99 रनों की बढ़त हासिल कर ली और मैच को ड्रॉ घोषित कर दिया गया. ऑस्ट्रेलिया पहले ही 3-0 से एशेज सीरीज अपने नाम कर चुका है. स्मिथ के लिए ये साल रनों के मामले में बेहतरीन रहा, उन्होंने 2017 में खेले 11 टेस्ट मैचों की 20 पारियों में 6 शतकों की मदद से कुल 1,303 रन बनाए।. अब जबकि साल 2017 खत्म होने की कगार पर है तो स्मिथ ही साल के सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले बल्लेबाज बने रहेंगे. स्मिथ के बाद इस सूची में दूसरे नंबर पर भारत के चेतेश्वर पुजारा हैं, जिन्होंने 18 पारियों में 1,140 रन बनाए हैं. ये पांचवां मौका है जब स्मिथ ने एक साल में 1,000 से ज्यादा टेस्ट रन बनाए हों। उनसे पहले केवल मैथ्यू हैडन ने ये कारनामा किया था.
शिखर धवन के बाद इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर केविन पीटरसन भड़के अमीरात एयरलाइंस पर
युगल खिलाड़ियों को नजरअंदाज करने से भड़की युगल बैडमिंटन खिलाड़ी अश्विनी पोनप्पा
https://youtu.be/VPjdHA-vJLE
https://youtu.be/EKFUFuGmz54