नई दिल्ली. त्रिकोणीय सीरीज के दूसरे टी-20 मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को पांच विकेट से हरा दिया. ऑस्ट्रेलिया के इस जीत में ग्लेन मैक्सवेल की ताबड़तोड़ पारी भी शामिल है जिन्होंने 19वें ओवर की आखिरी गेंद पर छक्का जड़ कर टी-20 में दूसरा शतक भी पूरा किया. ऑस्ट्रेलिया के दो ओवर में तीन विकेट गिरने के बाद मैक्सवेल को नाबाद 103 रन की पारी खेलने के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया. उनकी पारी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के 156 रन के लक्ष्य को 19वें ओवर में पांच विकेट पर 161 रन बनाकर हासिल किया.
मैक्सवेल ने 58 गेंदों पर 103 रन ठोंके. इसी के साथ मैक्सवेल टी20 में दो शतक लगाने वाले पहले ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी भी बन गए हैं. इसके अलावा लक्ष्य का पीछा करते हुए शतक जड़ने वाले पहले ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी बन गए. इतना ही नहीं अपने इस शानदार प्रर्दशन के कारण मैक्सवेल दुनिया के ऐसे पहले क्रिकेटर बन गए हैं, जिसने टी20 में शतक लगाने के साथ ही दो या उससे ज्यादा विकेट लिए हो. मैक्सवेल ने अपनी इस पारी में 10 चौके और 4 छक्के लगाए.
त्रिकोणीय सीरीज के दूसरे मैच में इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए नौ विकेट पर 155 रन बनाए, जवाब में आॅस्ट्रेलियाई टीम ने पांच विकेट के नुकसान पर 161 रन बनाकर 5 विकेट से मुकाबला जीत लिया. मैक्सवेल इस समय शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. उन्होंने पहले टी20 मैच में भी 45 से ज्यादा रन बनाए थे. वहीं बिग बैश लीग में भी उनका बल्ला खूब चला था..
साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे वनडे में भारत के कप्तान विराट कोहली ने ठोका वनडे करियर का 34वां शतक
दावा किया गया कि बीजेपी में राष्ट्रीय महासचिव का पद संभालने वाले तावड़े के बारे…
दिल्ली की जहरीली हवाओं ने लोगों का सांस लेना दूभर कर दिया है. इस बीच…
एक कैदी जेल के गलियारे में आराम से बैठकर मोबाइल फोन पर बात करता नजर…
नई दिल्ली: बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी को टमाटर की चटनी खाना पसंद है.…
हाल ही में राम चरण ने एआर रहमान से किया अपना वादा निभाया है. संगीतकार…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने 28 नवंबर को होने वाली असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा के…