नई दिल्ली: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा मैच शनिवार 14 दिसंबर से खेला जाएगा. अब तक खेले गए 2 मैचों में भारत और ऑस्ट्रेलिया ने 1-1 मैच जीता है. ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टेस्ट के लिए प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है. ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन में क्रिकेटर स्कॉट बोलैंड का पत्ता कट गया है, स्कॉट ने अपने पिछले मैच में शानदार प्रदर्शन किया था.
बोलैंड ने एडिलेड में खेले गए डे-नाइट टेस्ट मैच की पहली पारी में 2 और दूसरी पारी में 3 विकेट लिए थे. बोलैंड ने दूसरी पारी में विराट कोहली और यशस्वी जयसवाल को निशाना बनाया था. उनकी गेंदबाजी के सामने भारतीय बल्लेबाज काफी परेशान दिखे. लेकिन तीसरे मैच में बोलैंड की जगह हेजलवुड को मौका मिला है.
जहां एक ओर ऑस्ट्रेलिया ने अपनी प्लेइंग इलेवन की घोषणा कर दी है, वहीं दूसरी ओर भारत ने अभी तक अपनी प्लेइंग इलेवन की घोषणा नहीं की है. माना जा रहा है कि भारत की ओर से दो बड़े बदलाव होने जा रहे हैं. आर अश्विन और हर्षित राणा का सफाया हो सकता है. एडिलेड टेस्ट मैच में दोनों ही गेंदबाजों का प्रदर्शन निराशाजनक रहा. राणा की जगह आकाशदीप और अश्विन की जगह वॉशिंगटन सुंदर को मौका मिल सकता है. सेकंड टेस्ट मैच में इंडिया को 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. भारत के लगभग सभी बल्लेबाजों का प्रदर्शन निराशाजनक रहा.
उस्मान ख्वाजा, नाथन मैक्सवीनी, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी, पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क, नाथन लियोन, जोश हेजलवुड।
Also read…
नई दिल्ली। विश्व विख्यात तबला वादक जाकिर हुसैन के निधन की खबरों की अभी आधिकारिक…
भारत की महिला हॉकी टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 2024 वीमेंस जूनियर एशिया कप…
मुंबई ने श्रेयस अय्यर की कप्तानी में 2024 सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का खिताब जीतकर…
सीएम योगी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा है, 'विश्व विख्यात तबला वादक, 'पद्म…
देवेंद्र फडणवीस सरकार में हसन मुश्रीफ इकलौते मुस्लिम मंत्री हैं। 70 वर्षीय मुश्रीफ कागल सीट…
रजत पाटीदार इस प्रदर्शन को देखते हुए आईपीएल 2025 में उन्हें कप्तानी मिलने की संभावना…