नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया ने 6 दिसंबर से एडिलेड में खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है. टीम में एक अहम बदलाव हुआ है क्योंकि ऑलराउंडर मिशेल मार्श इन दिनों फिटनेस समस्याओं से जूझ रहे हैं. उनकी जगह ब्यू वेबस्टर को डेब्यू का मौका मिल सकता है. उनके अलावा कंगारू टीम ने उन सभी खिलाड़ियों पर भरोसा जताया है जो पर्थ टेस्ट में खेलते नजर आए थे.
पर्थ टेस्ट में भारत की 295 रनों से बड़ी जीत के बाद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने बताया था कि इंग्लैंड दौरे के बाद से ही मिशेल मार्श को फिटनेस संबंधी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था. अब तक कुछ भी क्लियर नहीं था, लेकिन अब ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट बोर्ड ने पुष्टि कर दी है कि एडिलेड में खेले जाने वाले गुलाबी गेंद टेस्ट में मुख्य खिलाड़ी ब्यू वेबस्टर उनकी जगह लेंगे. अपने फर्स्ट क्लास करियर में वेबस्टर के आँकड़े बेस्ट थे. उन्होंने 93 प्रथम श्रेणी मैचों में 5,297 रन बनाने के अलावा 148 विकेट भी लिए हैं.
नवंबर की शुरुआत में भारत A और ऑस्ट्रेलिया A के बीच दो मैच खेले गए. उन दोनों मैचों की चार पारियों में वेबस्टर ने एक अर्धशतक समेत 145 रन बनाए और 7 विकेट भी लिए. चूंकि मिचेल मार्श ने पहला टेस्ट खेला था इसलिए उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर वेबस्टर को भी प्लेइंग इलेवन में मौका मिल सकता है. पर्थ टेस्ट मैच में भारतीय टीम की पहली पारी महज 150 रनों पर सिमट गई. इसके बाद टीम इंडिया ने दमदार गेंदबाजी के दम पर मैच में वापसी की और आखिर में 295 रनों के बड़े अंतर से जीत हासिल की. उस मुकाबले में भारत के लिए दोनों पारियों में जसप्रीत बुमराह ने कुल 8 विकेट लिए थे, जबकि विराट कोहली और यशस्वी जयसवाल ने शतक लगाए थे.
Also read….
द ग्लोब एंड मेल की रिपोर्ट की माने तो नेशनल कॉकस की बुधवार बैठक होने…
Sam Konstas: 19 वर्षीय ऑस्ट्रेलियाई प्लेयर सैम कोंस्टस ने भारत के खिलाफ डेब्यू पारी में…
राशा थडानी की डेब्यू फिल्म 'आजाद' में अजय देवगन अहम भूमिका में नजर आने वाले…
प्रशांत किशोर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि हमारी कोशिश है कि हम ये मामला…
SA vs PAK Test Series: दक्षिण अफ्रीका ने केपटाउन में खेले गए दूसरे टेस्ट में…
भगवान राम का किरदार निभाने वाले अरुण गोविल, माता सीता का किरदार निभाने वाली दीपिका…