नई दिल्ली। जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम ने इतिहास रच दिया है, जिम्बाब्वे टीम के खिलाड़ियों ने ऑस्ट्रेलिया को उसी के होमटाउन में 3 विकेट से करारी मात दी है। जिम्बाब्वे टीम ने पहली बार ऑस्ट्रेलिया को उसी की धरती पर हराया है।
जिम्बाब्वे की टीम ने एक बड़ा उलटफेर करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम को उसी की धरती पर तीन विकेट से करारी मात दी है। जिम्बाब्वे ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया और कंगारुओं को बल्लेबाजी करने का न्योता दिया। आस्ट्रेलिया टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर ने बनाया, उन्होंने 14 चौके और 2 छक्को की मदद से 96 रनों की पारी खेली। लेकिन उनके अलावा सिर्फ ग्लेन मैक्सवेल ने दहाई का आंकड़ा छूआ और पूरी ऑस्ट्रेलियाई टीम 141 रन के छोटे स्कोर पर ऑलआउट हो गई।
तीन मैचों की वनडे सीरीज के आखिरी मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया टीम बड़ा स्कोर नही बना पाई और इसका खमियाजा उन्हें हारकर चुकाना पड़ा। ऑस्ट्रेलिया ने जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम को जीत के लिए 142 रनों का टारगेट दिया, जिसे जिम्बाब्वे के बल्लेबाजों ने 7 विकेट खोकर हासिल कर लिया।
बता दें कि जिम्बाब्वे ने इतिहास रचते हुए ऑस्ट्रेलिया को 3 विकेट से मात दी है। ऐसा पहली बार है जब जिम्बाब्वे ने ऑस्ट्रेलिया को उसके घर में हराया है। ऑस्ट्रेलिया टीम की बल्लेबाजी जिम्बाब्वे के बॉलरो के सामने टिक ही नहीं पाई। स्टार गेंदबाज रयान बर्ल के आते ही ऑस्ट्रेलियाई टीम ताश के पत्तों की तरह बिखर गई। गौरतलब है कि डेविड वॉर्नर ने सबसे ज्यादा 96 गेंदों में 94 रनों की पारी खेली। वॉर्नर के अलावा ग्लेन मैक्सवेल ही दोहरे अंक तक पहुंच पाए जिन्होंने ने 19 रन बनाए।
PAK vs HK: पाकिस्तान ने हांगकांग को 155 रनों से रौंदा, संडे को भारत से महामुकाबला तय
PAK vs HK: पाकिस्तान ने हांगकांग के खिलाफ बनाया बड़ा रिकॉर्ड, ऐसा करने वाली बनी वर्ल्ड की दूसरी टीम
अविवाहित जोड़ों को अनुमति देने वाले OYO को बुक करने के लिए किसी भी शहर…
बिहार में बहार है, नीतीश कुमार है' के बाद जेडीयू ने नारा दिया है, 'जब…
राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि यह युवा इसलिए मारा गया क्योंकि वह दलित था…
उत्तराखंड के निकाय चुनाव की तारीखों का ऐलान सोमवार को कर दिया गया है। राज्य…
केंद्र सरकार ने निशुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा का अधिकार (RTE) नियम, 2010 में बड़ा संशोधन…
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का शेड्यूल जल्द ही जारी कर दिया जायेगा. पिछली चैंपियंस ट्रॉफी…