Advertisement
  • होम
  • खेल
  • AUS vs WI: एक बार फिर टूटा गाबा का घमंड! वेस्टइंडीज ने ऑस्ट्रेलिया को हराया

AUS vs WI: एक बार फिर टूटा गाबा का घमंड! वेस्टइंडीज ने ऑस्ट्रेलिया को हराया

नई दिल्ली। वेस्टइंडीज ने ऑस्ट्रेलिया को टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच में 8 रनों से हरा दिया है। ब्रिस्बेन के ऐतिहासिक मैदान द गाबा में खेले गए इस मुकाबले में शमार जोसेफ ने शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने टूटे हुए अंगूठे के साथ बॉलिंग की और दूसरी पारी में 7 विकेट चटकाए। जोसेफ जब बैटिंग करने […]

Advertisement
AUS vs WI: एक बार फिर टूटा गाबा का घमंड! वेस्टइंडीज ने ऑस्ट्रेलिया को हराया
  • January 28, 2024 1:24 pm Asia/KolkataIST, Updated 11 months ago

नई दिल्ली। वेस्टइंडीज ने ऑस्ट्रेलिया को टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच में 8 रनों से हरा दिया है। ब्रिस्बेन के ऐतिहासिक मैदान द गाबा में खेले गए इस मुकाबले में शमार जोसेफ ने शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने टूटे हुए अंगूठे के साथ बॉलिंग की और दूसरी पारी में 7 विकेट चटकाए। जोसेफ जब बैटिंग करने पहुंचे थे तो मिचेल स्टार्क की यॉर्कर बॉल से जख्मी हो गए थे।

उन्होंने इस चोट का बदला ऑस्ट्रेलिया को हरा कर लिया है। अहम बात ये भी है कि वेस्टइंडीज ने ऑस्ट्रेलिया में 30 सालों के बाद किसी टेस्ट मुकाबले में जीत दर्ज की है।

चोटिल अंगूठे के साथ बॉलिंग

दरअसल शमार जोसेफ टेस्ट मैच के तीसरे दिन बुरी तरीके से चोटिल हो गए थे। वो बैटिंग करने पहुंचे थे तो मिचेल स्टार्क की यॉर्कर ने पैर का अंगूठा तोड़ दिया। उनको इतनी गहरी चोट लगी कि इस बात पर संशय था कि अब बॉलिंग कर पाएंगे या नहीं। लेकिन जोसेफ ने सबको चौंकाते हुए चौथे दिन बॉलिंग के लिए मैदान पर पहुंचे और ऑस्ट्रेलिया की हालत पस्त कर दी।

जोसेफ ने ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में 7 विकेट चटकाए। इस दौरान उन्होंने 11.5 ओवरों में 68 रन दिए। जोसेफ की खतरनाक बॉलिंग के कारण ऑस्ट्रेलिया को 8 रनों से हार का सामना करना पड़ा।

Advertisement