नई दिल्लीः ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच तीसरा टी20 पर्थ में खेला गया। मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज़ ने फैंस को अपना पुराना रुप याद दिला दिया। कैरेबियाई टीम ने 20 ओवर में 220/6 रन बोर्ड ठोक डाले। इस दौरान टीम के लिए स्टार बैटर आंद्रे रसेल ने 244.83 के स्ट्राइक रेट से 71 रनों की सबसे बड़ी पारी खेली। रसेल ने अपनी पारी में 4 चौके और 7 छक्के ठोक डाले। इस दौरान ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज जेवियर बार्टलेट ने सबसे ज़्यादा 2 विकेट झटके। हालांकि इस मैच को वेस्टइंडीज ने 37 रनों से अपने नाम कर लिया है।
पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज की शुरुआत अच्छी नहीं रही। दोनों सलामी बल्लेबाज जॉनसन चालर्स और कायले मेयर्स ने 4 और 16 रन बनाए। निकोलस पूरन ने 1 रन, रोस्टन चेज ने 37 रन, कप्तान रोमन पॉवेल ने 21 रन, शेरफेन रदरफोर्ड ने 67 रन, आंद्रे रसेल ने 71 रन और रोमारियो शेफर्ड ने 2 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से ब्रैटलेट ने सफल गेंदबाजी करते हुए 2 विकेट चटकाए।
रनों का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम की शुरुआत अच्छी रही लेकिन मौच जीत नहीं पाई। कंगारु टीम ने इस मैच को 37 रन से हार गया। सलामी बल्लेबाज मिचेल मॉर्श ने 17 और डेविड वॉर्नर ने 81 रन बनाए। एरोन हार्डी ने 16 रन, जोश इंग्लिश ने 1 रन, ग्लेन मैक्सवेल ने 12 रन, टीम डेविड ने 41 रन और मैथ्यू वेड ने 7 रन बनाए। वहीं वेस्टइंडीज की तरफ से रोमारियो शेफर्ड ओर रोस्टन चेज दो-दो विकेट चटकाए।
ये भी पढ़ेः
प्रकाश झा द्वारा निर्देशित वेब सीरीज आश्रम 2020 में बॉबी देओल मुख्य भूमिका में नजर…
भव्य महाकुंभ के मेले दुनियाभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस दौरान त्रिवेणी संगम पर आस्था…
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक किशोर को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया…
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…