AUS vs SCO: विराट और सूर्या को भी छोड़ा पीछे, ठोक दिया T-20 क्रिकेट में सबसे तेज शतक

नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया और स्कॉटलैंड के बीच दूसरा टी-20 मैच 6 सितंबर को खेला गया. पहले बैटिंग करते हुए कंगारू ने स्कोरबोर्ड पर 196 का स्कोर का खड़ा कर दिया। कांगारु ने ताबड़तोड़ बैटिंग किया लेकिन ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर बल्लेबाज जोश इंग्लिश ने शानदार शतक लगाकर इतिहास रच दिया। उन्होंने महज 43 गेंदो में शतक जड़ […]

Advertisement
AUS vs SCO: विराट और सूर्या को भी छोड़ा पीछे, ठोक दिया T-20 क्रिकेट में सबसे तेज शतक

Neha Singh

  • September 7, 2024 10:16 am Asia/KolkataIST, Updated 2 months ago

नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया और स्कॉटलैंड के बीच दूसरा टी-20 मैच 6 सितंबर को खेला गया. पहले बैटिंग करते हुए कंगारू ने स्कोरबोर्ड पर 196 का स्कोर का खड़ा कर दिया। कांगारु ने ताबड़तोड़ बैटिंग किया लेकिन ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर बल्लेबाज जोश इंग्लिश ने शानदार शतक लगाकर इतिहास रच दिया। उन्होंने महज 43 गेंदो में शतक जड़ ऐसा करने वाले ऑस्ट्रेलिया के सबसे तेज बल्लेबाज बन गये हैं।

विराट – सूर्या को छोड़ा पीछे

टी-20 क्रिकेट में शतक लगाने में जोश इंग्लिश ने विराट और सूर्या को भी पीछे छोड़ा दिया।  जोश ने ग्लेन मैक्सवेल और सूर्या कुमार जैसे बल्लेबाजों को भी पीछे छोड़ दिया है। इंग्लिश ने अपनी शतकीय पारी के दौरान धुआंधार 7 छक्के और 7 ही चौके जड़े जिसकी मदद से उन्होंने 49 गेंदों में 103 रनों की शानदार पारी खेली।

अगर बात करें विराट कोहली की तो उनके नाम टी-20 में अभी तक महज एक शतक है जो उन्होंने 2022 में अफगानिस्तान के खिलाफ जड़ा था। उन्होंने उस मैच में 61 गेंद में शतकीय पारी खेली थी वहीं सूर्याकुमार टी-20 में तेज तर्रार और मैदान की चारो तरफ शॉट खेलने के लिए जाने जाते हैं। सूर्याकुमार के नाम अभी तक टी-20 में चार शतक है लेकिन उनका  सबसे तेज शतक श्रीलंका के खिलाफ आया था जो कि उन्होंने 45 गेंदों में जड़ा था।

रोहित अभी भी काफी आगे

वही अगर बात करें भारतीय क्रिकेट टीम की तो रोहित शर्मा के नाम अब तक का सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड दर्ज है जो उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ जड़ा था। उस मैच में रोहित ने 35 गेंदों में 118 रन की शानदार पारी खेलते हुए 12 चौके और 10 ताबड़तोड़ छक्के जड़े थे। वहीं अगर बात करें क्रिकेट जगत की तो अभी तक ICC के फुल मेंबर के किसी भी खिलाड़ी द्वारा लगाया सबसे तेज शतक 35 गेंद में ही आया था जो दक्षिण अफ्रीका के डेविड मिलर के नाम है यानी इस मामले में मिलर और रोहित एक ही पायदान पर मौजूद हैं। दोनों ने ही 35 गेंदों में  ये आतिशी पारी खेली थी।

ये भी पढ़ेः-बिना पैरों के…नागालैंड के होकाटो ने दिखाया साहस, जीता ब्रोंज मेडल

टीम इंडिया के इस पूर्व कोच ने थामा कीवी टीम का हाथ, न्यूजीलैंड का टेस्ट मैच में देंगे साथ

Advertisement