AUS vs SA: ऑस्ट्रेलिया की वर्ल्ड कप में लगातार दूसरी हार, साउथ अफ्रीका ने 134 रनों से दी मात

नई दिल्ली। साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को हरा दिया है। ऑस्ट्रेलियाई टीम को 134 रनों के बड़े अंतर से हार का सामना करना पड़ा है। बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के सामने जीत के लिए 312 रनों का लक्ष्य था। लेकिन ऑस्ट्रेलिया की टीम 40.5 ओवर में 177 रनों पर ही सिमट गई। इस तरह साउथ अफ्रीका ने बड़ी जीत दर्ज की।

बिखरा ऑस्ट्रेलियाई टॉप ऑर्डर

कंगारू टीम की शुरूआत साउथ अफ्रीका के 311 रनों के जवाब में बेहद खराब रही। ऑस्ट्रेलिया के ओपनर मिचेल मार्श 7 रन बनाकर ऑउट हुए। इसके बाद डेविड वार्नर भी 27 गेंदों पर 13 रन बनाकर चलते बने। विकेट गिरने का सिलसिला यहीं नहीं रूका, इसके बाद जोश इंग्लिश, ग्लेन मैक्सवेल और मार्कस स्टोइनिस भी ऑउट हो गए। ऑस्ट्रेलिया के 5 बल्लेबाज 65 रनों तक पवैलियन लौट चुके थे। इसके टीम को छठा झटका भी 70 रनों के स्कोर पर लगा। हालांकि, मार्नस लबुशेन और मिचेल स्टार्क के बीच 69 रनों की साझेदारी हुई. दोनों खिलाड़ियों ने हार के अंतर को कम करने का प्रयास किया।

साउथ अफ्रीका की शानदार गेंदबाजी

साउथ अफ्रीका न्े शानदार गेंदबाजी रकते गुए कंगारू टीम को 177 रन पर ऑलऑउट कर दिया। मिचेल मार्श को मार्को यॉन्सेन ने आउट किया, वहीं डेविड वार्नर लुंगी एंगिडी की गेंद पर विकेट गवां बैठे। स्टीव स्मिथ को कगिसो रबाडा ने चलता किया. जोश इंग्लिश को भी कगिसो रबाडा ने बोल्ड आउट किया और ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल केशव महाराज की गेंद पर आसान सा कैच थमा बैठे.

Tags

aus vs saAUS vs SA LatestAUS vs SA Match ReportAUS vs SA NewsAUS vs SA UpdateCricket Newskagiso rabadasports newsWorld Cup 2023World Cup Points Table
विज्ञापन