Advertisement
  • होम
  • खेल
  • Aus v/s Eng: 304 रनों के शानदार स्कोर के बाद भी कंगारूओं की शर्मनाक हार

Aus v/s Eng: 304 रनों के शानदार स्कोर के बाद भी कंगारूओं की शर्मनाक हार

नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया का नाम विश्व क्रिकेट के शानदार टीमों में शुमार होता है. बता दें कि ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के सामने 304 रनों का लक्ष्य रखा था जिसमे उसे हार का सामना करना पड़ा था. इंग्लैंड के खिलाफ हार के बाद ऑस्ट्रेलिया के लगातार 14 मैच जीतने की स्ट्रीक पर भी ब्रेक लग गया […]

Advertisement
Eng vs Aus
  • September 25, 2024 12:15 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 months ago

नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया का नाम विश्व क्रिकेट के शानदार टीमों में शुमार होता है. बता दें कि ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के सामने 304 रनों का लक्ष्य रखा था जिसमे उसे हार का सामना करना पड़ा था. इंग्लैंड के खिलाफ हार के बाद ऑस्ट्रेलिया के लगातार 14 मैच जीतने की स्ट्रीक पर भी ब्रेक लग गया लेकिन  304 रनों के बाद भी  हार का क्या कारण हो सकता है आइए जानते है.

हैरी ब्रूक और विल जैक्स के सामने फीके पड़े कंगारू

कंगारूओं ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 304 रन बोर्ड पर खड़ा कर दिया जिसके जवाब में हैरी ब्रूक और विल जैक्स ने अपनी पारी से लक्ष्य को एकदम आसान बना दिया. हैरी ब्रूक ने 94 गेंदों में 110 रनों की पारी खेली और विल जैक्स ने 82 गेंदों  में 84 रनों की पारी खेली. ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजी लाइनअप को पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया.

ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजी लाइनअप का खराब प्रदर्शन

ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज अपनी गेंदबाजी के लिए जाने जाते है. हालांकि मिचेल स्टार्क और कैमरन ग्रीन ने 2-2 विकेट झटके साथ ही दोनों काफी महंगे साबित हुए. उनको कुछ खास सपोर्ट नहीं मिला. जोश हेजलवुड और शीन एबॉट सभी विकेट लेने में नाकाम रहे.

इंग्लैंड के बल्लेबाजों की आतिशी पारी

इंग्लैंड के ओपनर बढ़िया शुरुआत देने में नाकाम रहें. फिल साल्ट खाता भी नहीं खोल सके जबकि बैन डकैट 8 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. हालांकि इसके बाद हैरी ब्रूक और विल जैक्स ने और लियाम लिविंगस्टन ने ताबड़तोड़ पारी खेली और इंग्लैंड को जीत दिला ऑस्ट्रेलिया के लगातार 14 मैचों की विनिंग रिकॉर्ड को तोड़ दिया और शानदार जीत हासिल की.

ये भी पढ़ेः-भारत-बांग्लादेश के दूसरे टेस्ट: काली मिट्टी की पिच, नहीं होगा बाउंस, जानें 5 बड़े अपडेट

Virat Kohli के जूतों का दाम सुनकर उड़ जाएंगे होश

Advertisement