नई दिल्ली। इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन की अध्यक्ष पीटी उषा ने प्रदर्शन कर रहे पहलवानों को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि रेसलर का प्रदर्शन खेलो के लिए ठीक नहीं है।
रेसलर कर रहे अनुशासनहीनता
महान भारतीय धावक और इंडिया ओलंपिक संघ की अध्यक्ष पीटी उषा ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने ये बयान राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के जंतर-मंतर पर प्रदर्शन कर रहे पहलवानों के ऊपर दिया है। उन्होंने कहा है कि पहलवानों द्वारा सड़कों पर प्रदर्शन करना अनुशासनहीनता के बराबर है। उन्होंने कहा है कि पहलवानों द्वारा विरोध करना भारतीय खेल के लिए अच्छा नहीं है।