नई दिल्ली : भारत के युवा शतरंज खिलाड़ी आरित कपिल ने महज 9 साल की उम्र में एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है। उन्होंने शतरंज के ग्रैंडमास्टर रासेट जियातदीनोव को मात देकर भारत के सबसे कम उम्र के खिलाड़ी होने का रिकॉर्ड बना लिया है, जिन्होंने किसी ग्रैंडमास्टर को हराया। यह मुकाबला भुवनेश्वर में आयोजित आईआईटी इंटरनेशनल ओपन के दौरान हुआ, जिसमें आरित ने 9 साल, 2 महीने और 18 दिन की उम्र में यह ऐतिहासिक जीत हासिल की।
आरित कपिल ने यह शानदार उपलब्धि हासिल करने के बाद विश्व स्तर पर तीसरा स्थान प्राप्त किया। सबसे कम उम्र में ग्रैंडमास्टर को हराने का रिकॉर्ड अभी भी सिंगापुर के अश्वथ कौशिक के नाम है, जिन्होंने 8 साल और 6 महीने की उम्र में पोलैंड के जसेक स्तूपा को हराया था।
1. अश्वथ कौशिक (सिंगापुर) – 8 साल 6 महीने
2. लियोनिद इवानोविच (सर्बिया) – 8 साल 11 महीने
3. आरित कपिल (भारत) – 9 साल 2 महीने
आरित कपिल दिल्ली के निवासी हैं और स्कूल चेस प्रतियोगिताओं में भाग लेते हैं। उनके पिता का नाम विजय कपिल है। आरित ने 61वीं नेशनल चेस चैंपियनशिप में भी हिस्सा लिया था और गुरुग्राम स्थित आरपीएस इंटरनेशनल स्कूल की प्रतियोगिता में 183वीं रैंक हासिल की थी। इसके अलावा, आरित दो बार यूथ चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल जीत चुके हैं और वह राज्य चैंपियन भी रह चुके हैं। केवल 6 साल की उम्र में उन्होंने अंडर-8 बॉयज दिल्ली स्टेट शतरंज चैंपियनशिप में खुद से दो साल बड़े खिलाड़ियों को हराकर चैंपियनशिप जीती थी।
Read Also : साल 2024 में क्रिकेट जगत की प्रमुख घटनाएँ: एक नजर
वैसे तो आप सभी जानते हैं कि शादीशुदा जिंदगी के लिए शारीरिक संबंधों का आनंद…
विरोध मार्च को देखते हुए केजरीवाल के घर के बाहर पुलिस ने बैरिकेडिंग लगा दी…
ब्रिटेन में काम कर रहा ग्रूमिंग गैंग लोगों के निशाने पर है। इस गैंग का…
इसको लेकर अभी तक BCCI ने टीम इंडिया का ऐलान नहीं किया है, लेकिन आज…
हिंदू धर्म में एकादशी तिथि का विशेष महत्व है। पौष माह में शुक्ल पक्ष की…
इन अफवाहों ने तब जोर पकड़ लिया जब चहल और धनश्री ने एक-दूसरे को इंस्टाग्राम…