टेम्पेरे: फिनलैंड के टेम्पेरे में गुरुवार को भारतीय धाविका हिमा दास (18) ने इतिहास रच दिया. इंटरनेशनल एसोसिएशन ऑफ एथलेटिक्स फेडरेशन (IAAF) वर्ल्ड अंडर-20 एथलेटिक्स चैंपियनशिप के 400 मीटर फाइनल में हिमा ने स्वर्ण पदक अपने नाम किया. असम की रहने वालीं हिमा दास ट्रैक इवेंट में गोल्ड जीतने वालीं पहली भारतीय महिला एथलीट बन गई हैं.
हिमा दास ने राटिना स्टेडियम में खेले गए फाइनल मुकाबले में 51.46 सेकेंड का समय निकालकर पहली पोजिशन हासिल की. बुधवार को आयोजित किए गए सेमीफाइनल में भी उन्होंने 52.10 सेकेंड से टॉप किया था. पहले राउंड में उनका रिकॉर्ड स्कोर 52.25 सेकेंड था. हाल ही में आयोजित अंतरराज्यीय चैंपियनशिप में भी उन्होंने स्वर्ण पदक अपने नाम किया था.
अप्रैल में ऑस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट में हुए कॉमनवेल्थ गेम्स में 400 मीटर स्पर्धा में वह अंडर-20 के रिकॉर्ड 51.32 सेकेंड के समय के साथ छठे स्थान पर रही थीं. वह अब जैवलिन थ्रो (भाला फेंक) के स्टार खिलाड़ी नीरज चोपड़ा के क्लब में शामिल हो गई हैं. नीरज चोपड़ा ने साल 2016 में हुई पिछली प्रतियोगिता में वर्ल्ड रिकॉर्ड के साथ गोल्ड मेडल अपने नाम किया था. हालांकि हिमा गोल्ड मेडल जीतने वाली पहली ट्रैक खिलाड़ी हैं. इससे पहले वर्ल्ड जूनियर चैंपियनशिप में भारत के लिए सीमा पूनिया साल 2002 में और 2014 में नवजीत कौर ढिल्लों चक्का फेंक में कांस्य जीत चुकीं हैं.
सीरिया में तैनात रहे एक टॉप ईरानी जनरल ने पहली बार स्वीकार किया है कि…
हमीरपुर के एक ईंट व्यापार को दो अरब, 10 करोड़ 42 लाख 8 हजार और…
दिल्ली में अपनी खोई हुई सियासी जमीन फिर से हासिल करने के लिए कांग्रेस पार्टी…
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी को कंगना ने फिल्म देखने का न्योता दिया है। प्रियंका ने…
Taliban Pakistan TTP War: पाकिस्तानी सेना ने अफगानिस्तान के अंदर बड़ा हमला बोला है। बताया…
पॉडकास्ट में पीएम मोदी के जीवन से जुड़ी हुई कई बातों का उल्लेख किया गया…