Advertisement
  • होम
  • खेल
  • Asian Hockey Championship 2018: आज एशियन चैम्पियंस हॉकी के फाइनल में पाकिस्तान से भिड़ेगा भारत

Asian Hockey Championship 2018: आज एशियन चैम्पियंस हॉकी के फाइनल में पाकिस्तान से भिड़ेगा भारत

Asian Men's Hockey Championship 2018: भारतीय पुरुष हॉकी टीम एशियन हॉकी चैम्पियनशिप के फाइनल मैच में आज पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगी. दोनों टीमों के बीच कड़ा मुकाबला होने की उम्मीद है. शनिवार को भारत और जापान के बीच खेले गए सेमीफाइनल मैच में भारत ने जापान को 3-2 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया.

Advertisement
Asian Men's Hockey Championship 2018: Indian Hockey Team beat Japan by 3-2 in semifinal match at Muscat
  • October 28, 2018 10:15 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

मस्कट: भारतीय पुरुष हॉकी टीम आज एशियन हॉकी चैम्पियंस के फाइनल मैच में पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगी. भारत फाइनल मैच में पाकिस्तान के  खिलाफ अपने खिताब की रक्षा करने के इरादे से उतरेगा. भारत मौजूदा एशियन हॉकी चैम्पियनशिप का विजेता है. इससे पहलेभारतीय हॉकी पुरुष हॉकी टीम ने ओमान के मस्कट में खेले गए एशियन हॉकी चैम्पियनशिप के दूसरे सेमीफाइनल में जापान को हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया है.  शनिवार को मस्कट के सुल्तान कबूस स्पोर्स कॉम्पलेक्स में खेले गए सेमीफाइनल मैच में  भारत ने जापान को 3-2 के मात दी.  वहीं पाकिस्तान सेमीफाइनल में मलेशिया को हरा कर फाइलन में पहुंचा है.  भारतीय हॉकी टीम अभी तक इस टूर्नामेंट में अजेय रही है. 

 जापान के खिलाफ खेले  गए सेमीफाइनल मैच में भारत की तरफ से गुरजंत सिंह ने 19वें मिनट में गोल किया. वहीं चिंगलेनसाना ने 44वें मिनट में टीम इंडिया के लिए गोल दागा. जबकि दिलप्रीत सिंह ने 55वें मिनट गोल कर भारत को निर्णायक बढ़त दिला दी. जापान की तरफ से हिरोताका वाकुरी ने 22वें मिनट में गोल किया जबकि हिरोताका जेनदाना ने 56वें मिनट में गोल किया. जापान की तरफ से इस सेमीफाइनल मैच में भारत को कड़ी टक्कर दी गई. इससे पहले भारत ने जापान को लीग मैच में 9-0 से हराया था.

भारतीय हॉकी टीम को इस सेमीफाइनल मुकाबले में 4 पेनाल्टी कॉर्नर मिले लेकिन टीम इंडिया सिर्फ एक मौके को गोल में तब्दील कर सकी. जापान की मजबूत रक्षा पंक्ति के आगे टीम इडिया को खासी मशक्कत करनी पड़ी. वहीं जापान की टीम को तीन पेनाल्टी कॉर्नर मिले जिसमें उसने दो गोल किए. भारत को शुरुआत में शुरुआत में ही पेनाल्टी कॉर्नर मिल गया था लेकिन जापान के बेहतर खेल के आगे टीम इंडिया गोल नहीं कर पाई. पहले क्वॉटर में में दोनों टीमें एक दूसरे पर गोल के दागने के प्रयास करती रहीं लेकिन दोनों टीमें गोल दागने में नाकामयाब रहीं.

Mahendra Singh Dhoni Out from Team India: टीम इंडिया से बाहर होने के बाद क्या महेंद्र सिंह धोनी लेंगे संन्यास?

Indian Test Team For Australia Tour: ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय टेस्ट टीम का ऐलान, मुरली विजय, रोहित शर्मा और पार्थिव पटेल की वापसी

Tags

Advertisement