एशियाई कबड्डी चैंपियनशिप 2017: फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम पाकिस्तानी खिलाड़ियों पर शुरू से ही हावी दिखी. पहले हाफ तक भारतीय टीम ने 25-10 की बढ़त बना ली थी. दूसरे हाफ में पाकिस्तान ने वापसी करने की बहुत कोशिश की और भारत के 11 अंकों के मुकाबले 12 अंक प्राप्त किए, लेकिन पहले हाफ में बुरी तरह पिछड़ने का उन्हें नुकसान झेलना पड़ा और भारत पाकिस्तान को हराकर एशिया की सर्वश्रेष्ठ टीम बन गई.
नई दिल्ली: भारत ने रविवार को खेले गए एशियाई कबड्डी चैंपियनशिप 2017 के फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान को 36-22 से हराकर खिताब अपने नाम किया. वहीं दूसरी तरफ भारतीय महिला टीम ने भी एशियाई कबड्डी चैंपियनशिप के फाइनल में दक्षिण कोरिया को 42-20 से मात देकर खिताब जीता. कबड्डी चैंपियनशिप में भारतीय पुरुष और महिला टीम ने पूरे टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं हारा. इससे पहले खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में भारतीय टीम ने दक्षिण कोरिया को 45-29 से हराकर फाइनल में जगह बनाई थी. वहीं पाकिस्तान ने मेजबान ईरान को 28-24 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया था.
40 मिनट तक चले रोमांचक फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम पाक खिलाड़ियों पर शुरू से ही हावी दिखाई पड़ी. पहले हाफ तक भारतीय टीम ने 25-10 की बढ़त बना ली थी. दूसरे हाफ में पाकिस्तान ने वापसी करने की बहुत कोशिश की और भारत के 11 अंक के मुकाबले 12 अंक प्राप्त किए, लेकिन पहले हाफ में बुरी तरह पिछड़ने का उन्हें नुकसान झेलना पड़ा और भारत पाकिस्तान को हराकर एशिया की सर्वश्रेष्ठ टीम बन गई. भारतीय टीम में सुरेंदर नाडा, मनिंदर सिंह, परदीप नरवाल, दीपक निवास हूडा, सुरजीत, अजय ठाकुर और संदीप नरवाल को शामिल किया गया था. भारत ने इससे पहले ग्रुप मुकाबलों में लगातार तीन जीत हासिल की थी.
एशियन महिला कबड्डी चैंपियनशिप में भारतीय महिला टीम ने साउथ कोरिया को हराकर गोल्ड मेडल पर अपना कब्जा जमाया. इस जीत में हिमाचल की दो खिलाड़ियों ने महत्वपूर्ण भूमिका अदा की. सिरमौर की प्रियंका नेगी और कुल्लू जिला की कविता ने इस चैंपियनशिप में हिस्सा लेकर प्रदेश का नाम पूरी दुनिया में रोशन किया. इस जीत के लिए हिमाचल प्रदेश के कबड्डी फेडरेशन ने दोनों महिला खिलाड़ियों को बधाई दी.प्रियंका नेगी और कविता के घर समेत पूरे जिले में खुशी की लहर दौड़ आई है. सभी लोग पूरी टीम को शानदार जीत पर बधाई दे रहे हैं.
https://youtu.be/GPn8USFyah8
https://youtu.be/FBnWeks0Xz8
टेस्ट क्रिकेट में विराट कोहली का पांचवां दोहरा शतक, डॉन ब्रैडमेन को पछाड़ा