Asian ChampionsTrophy Hockey 2021 नई दिल्ली. भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने एशियन चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान को 3-1 से मात दी है. भारत की ओर से हरमनप्रीत ने 2 और आकाशदीप सिंह ने 1 गोल किया। भारत की इस जीत के बाद टीम के 3 मैचों में 7 अंक हो गए हैं. इससे पहले खेले […]
नई दिल्ली. भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने एशियन चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान को 3-1 से मात दी है. भारत की ओर से हरमनप्रीत ने 2 और आकाशदीप सिंह ने 1 गोल किया। भारत की इस जीत के बाद टीम के 3 मैचों में 7 अंक हो गए हैं. इससे पहले खेले गए मुकाबले में भारत ने बांग्लादेश के विरुद्ध शानदार जीत अर्जित की थी. इस मैच में दिलप्रीत सिंह ने हैट्रिक लगाई, जबकि जरमनप्रीत सिंह ने भी 2 गोल दागे। भारत ने मैच के चारों क्वार्टर में गोल किए और मैच को 9-0 से जीता था.
टोक्यो ओलिंपिक में ऐतिहासिक मेडल जीतने के बाद भारतीय टीम अपना पहला टूर्नामेंट खेल रही है. बता दें कि अभी तक भारतीय हॉकी टीम ने तीन बार ख़िताब जीता हैं, जिसमें 2016 में कुआंटन और 2018 में मस्कट का ख़िताब शामिल हैं. इंडियन हॉकी टीम का चौथा मुकाबला 19 दिसंबर को एशियाई खेल चैम्पियन जापान से टीम इंडिया का मुकाबला होना है. एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी का सेमीफाइनल का मुकाबला 21 दिसंबर को होना है और फाइनल के लिए मुकाबला 22 दिसंबर को खेला जाएगा।