मस्कट. भारत और पाकिस्तान की हॉकी टीमों के बीच एशियन हॉकी चैम्पियंस ट्रॉफी 2018 का फाइनल मैच आज मस्कट में खेला जाएगा. ये पांचवां मौका है जब भारत और पाकिस्तान की टीमें एशियन हॉकी चैम्पियंस ट्रॉफी के फाइनल में भिडेंगी. अब तक चार बार एशियन हॉकी चैम्पियंस ट्रॉफी का आयोजन किया जा चुका है. खास बात ये है कि भारत और पाकिस्तान की टीमों के बीच चारों खिताबी मुकाबले खेले गए हैं. मौजूदा समय में भारत एशियन हॉकी चैम्पियंस का विजेता हैं. साल 2016 में मलेशिया के कुआंटन में खेले गए एशियन हॉकी चैम्पियंस ट्रॉफी के फाइनल मैच में भारत ने पाकिस्तान को शिकस्त दी थी.
30 अक्टूबर 2016 को मलेशिया में खेले गए फाइनल मैच में भारत ने पाकिस्तान को 3-2 से हराया. इस फाइनल मुकाबले में भारत की तरफ से रुपिंदर पाल सिंह ने 18वें मिनट, अफन यूसुफ ने 23वें मिनट में और निकिन थिमैया 51वें मिनट में गोल किए. वहीं पाकिस्तान की तरफ से मुहम्मद बिलाल 26वें मिनट और अली शाह ने 38वें मिनट में गोल दागे. पाकिस्तान ने वापसी करने के लिए पूरा जोर लगाया लेकिन भारत के तेज आक्रमण के आगे उसकी एक न चली और टीम इंडिया ने पाकिस्तान को फाइनल मैच में 3-2 से हरा दिया.
भारतीय हॉकी टीम ने साल 2016 में एशियन हॉकी चैम्पियंस ट्रॉफी के दौरान ताबड़तोड़ हॉकी खेली थी. भारतीय हॉकी टीम ने इस दौरान 5 मैच खेले जिनमें 4 जीते और 1 ड्रा रहा. भारत के अलावा कोई भी टीम 3 से ज्यादा मैच नहीं जीत पाई. भारत के रुपिंदर पाल सिंह एशियन हॉकी चैम्पियंस ट्रॉफी 2016 में सबसे ज्यादा 11 गोल करने वाले पहले खिलाड़ी थे. एशियन हॉकी चैम्पियंस ट्रॉफी 2016 में 20 मैच खेले गए जिनमें 104 गोल हुए थे.
इलेक्ट्रॉनिक्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (ECIL) ने मैनेजर के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए…
महाराष्ट्र सरकार की 'माझीलाडकीबहिन योजना' अब विवादों में आ गई है. सरकार इसमें अनियमितता को…
8 साल की बच्ची को आया कार्डिएक अरेस्ट। स्टाफ ने 108 एंबुलेंस को फोन किया,…
योग गुरु बाबा रामदेव ने कवि कुमार विश्वास के बयान पर तीखा पलटवार किया है.…
iTV नेटवर्क ने संगम नगरी में महाकुंभ का महामंच कार्यक्रम का आयोजन किया है। इसमें…
इस महिला ने मुंबई के वर्ली इलाके में एक आलीशान पेंटहाउस खरीदा है, जिसकी कीमत…