Asian Games:भारतीय फुटबाल टीम में सुनील छेत्री और गुरप्रीत सिंह को जगह नहीं

नई दिल्लीः एशियन गेम्स से पहले भारतीय फुटबॉल टीम मुश्किलों में फसती हुई नजर आ रही है। गौरतलब है की इस साल सितंबर-अक्टूबर में चीन के हांगझोऊ में होने वाले एशियन गेम्स के लिए कप्तान सुनील छेत्री, गोलकीपर गुरप्रीत सिंह संधू और संदेश झिंगन को भारतीय फुटबॉल टीम के 22 सदस्यीय टीम में नहीं चुना […]

Advertisement
Asian Games:भारतीय फुटबाल टीम में सुनील छेत्री और गुरप्रीत सिंह  को जगह नहीं

Sachin Kumar

  • July 30, 2023 10:23 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्लीः एशियन गेम्स से पहले भारतीय फुटबॉल टीम मुश्किलों में फसती हुई नजर आ रही है। गौरतलब है की इस साल सितंबर-अक्टूबर में चीन के हांगझोऊ में होने वाले एशियन गेम्स के लिए कप्तान सुनील छेत्री, गोलकीपर गुरप्रीत सिंह संधू और संदेश झिंगन को भारतीय फुटबॉल टीम के 22 सदस्यीय टीम में नहीं चुना गया है लेकिन मैनेजमेंट ऑर्गेनाइजर्स इस मामले पर विमर्श कर रहा है।

क्यों नहीं चुना गया छेत्री और गुरप्रीत को

दरअसल ऐशियन गेम्स में शामिल होने के लिए खिलाड़ियों की उम्र 23 साल से कम होना जरूरी है। दूसरा नियम यह है कि टीम में तीन खिलाड़ी 23 साल से अधिक की उम्र वाले हो सकते हैं। इसके बावजूद तीनों सुपरस्टार्स छेत्री, झिंगन और गुरप्रीत को स्क्वॉड में जगह नहीं मिली हैं। हालांकि अब ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन के सचिव शाजी प्रभाकरन ने कहा कि हम अधिकारियों से बात कर रहे हैं और उन्होंने कहा कि जल्द ही हमें इसके लिए अनुमति मिल जाएगी।

एशियन गेम्स के लिए भारतीय टीम

थोइबा सिंह मोइरांगथेम, महेश सिंह नाओरेम, रोशन सिंह नाओरेम, शिव शक्ति नारायणन, आशीष राय, विक्रम प्रताप सिंह, दीपक टांगरी, जेकसन सिंह थौनाओजम, सुरेश सिंह वांगजाम,प्रभसुखन सिंह गिल, अनिकेत अनिल जाधव, राहुल कन्नोली प्रवीण, अमरजीत सिंह कियाम, आकाश मिश्रा, धीरज सिंह मोइरांगथेम,अनवर अली, गुरुमीत, लालेंगमाविया, नरेंद्र, रहीम अली, लालनंटलुआंगा बाविटलुंग और रोहित दानू

Advertisement