Asian Games: इस पारी की वजह से टीम इंडिया में मिली जगह, रिंकू सिंह ने खुद किया बड़ा खुलासा

नई दिल्लीः रिंकु सिंह का वेस्टइंडीज दौरे पर टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम में चयन ना होने पर काफी सवाल उठाए गए थे। अब उन्हे एशियन गेम के लिए भारतीय टीम में चुन लिया गया है। रिंकू सिंह ने कभी भारत के लिए नहीं खेला और एशियाई खेलों में डेब्यू करेंगे। बता दें एशियन […]

Advertisement
Asian Games: इस पारी की वजह से टीम इंडिया में मिली जगह, रिंकू सिंह ने खुद किया बड़ा खुलासा

Sachin Kumar

  • July 30, 2023 10:30 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्लीः रिंकु सिंह का वेस्टइंडीज दौरे पर टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम में चयन ना होने पर काफी सवाल उठाए गए थे। अब उन्हे एशियन गेम के लिए भारतीय टीम में चुन लिया गया है। रिंकू सिंह ने कभी भारत के लिए नहीं खेला और एशियाई खेलों में डेब्यू करेंगे। बता दें एशियन गेम्स में पहली बार भारतीय महिला और पुरुष टीमें हिस्सा लेंगी। रिंकू आईपीएल 2023 में कोलकाता के तरफ से खेलते हुए 14 मैचों में 474 रन बनाए थे।

बीसीसीआई ने शेयर की रिंकू सिंह की वीडियो

बीसीसीआई ने एक वीडियो शेयर किया जिसमें रिंकू सिंह बोल रहे हैं कि उन पांच छक्कों से मेरी जिंदगी बदल गई। पहले लोग मुझे नही जानते थे लेकिन उन छक्कों के बाद लोग मुझे जानने लगे। यह काफी अच्छा लगता , मेरा परिवार बहुत खुश है। उन्होंने कहा कि जब मेरा टीम में चयन हुआ तो सभी ने डांस किया। वहीं बीसीसीआई ने एशियन गेम्स के इतिहास में पहली बार पुरुषों और महिलाओं दोनों के लिए टीमों की घोषणा की है।

 

एशियन गेम्स के लिए टीम

रवि बिश्नोई, अवेश खान, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, शिवम मावी, शिवम दुबे, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर),ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, राहुल त्रिपाठी, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर और शाहबाज अहमद

स्टैंडबाय खिलाड़ी: यश ठाकुर, साई किशोर, वेंकटेश अय्यर, दीपक हुडा, साई सुदर्शन

Advertisement