September 27, 2024
  • होम
  • खेल
  • Asian Games 2023: मुक्केबाजी में लवलीना बोरगोहेन का मेडल, ओलंपिक कोटा भी किया हासिल
Asian Games 2023: मुक्केबाजी में लवलीना बोरगोहेन का मेडल, ओलंपिक कोटा भी किया हासिल

Asian Games 2023: मुक्केबाजी में लवलीना बोरगोहेन का मेडल, ओलंपिक कोटा भी किया हासिल

  • WRITTEN BY: Vaibhav Mishra
  • LAST UPDATED : October 3, 2023, 2:33 pm IST

नई दिल्ली: चीन में हो रहे एशियाई खेलों का आज 9वां दिन है. अब तक भारत 60 से अधिक मेडल अपने नाम कर चुका है. इस बीच मुक्केबाजी में लवलीना बोरगोहेन ने देश के लिए एक और मेडल पक्का कर लिया है. लवलीना 75 किलोग्राम भारवर्ग के फाइनल में पहुंच गई है. इसके साथ ही उन्होंने पेरिश ओलंपिक का कोटा भी हासिल कर लिया है.

प्रीति पवार ने जीता ब्रॉन्ज मेडल

वहीं, मुक्केबाजी में प्रीति पवार ने ब्रॉन्ज मेडल जीता है. प्रीति को सेमीफाइनल में चीन के युआन यैंग से हार का सामना करना पड़ा है. जिसके बाद उन्हें ब्रॉन्ज मेडल से संतोष करना पड़ा है. हालांकि, प्रीति पवार ने पेरिस ओलंपिक कोटा जरूर हासिल कर लिया है.

तीरंदाजी में दो मेडल मिलना तय

बता दें कि पुरुष तीरंदाजी में भारत की झोली में दो मेडल आना तय हो गया है. भारत के अभिषेक और ओजस फाइनल में पहुंच गए हैं. अब फाइनल मुकाबले में दोनों भारतीय खिलाड़ियों का आमना-सामना होगा. ऐसे में देश को गोल्ड और सिल्वर मेडल मिलना तय है.

सेमीफाइनल में पहुंची क्रिकेट टीम

उधर, क्वार्टरफाइनल मुकाबले में भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम ने नेपाल को करारी शिकस्त दी है. टीम इंडिया ने नेपाल को 23 रनों से हराकर एशियन गेम्स के सेमीफाइनल में जगह बनाई है. भारतीय टीम के लिए यशस्वी जयसवाल ने शानदार शतकीय पारी खेली. वहीं, गेंदबाजी में आवेश खान और रवि बिश्नोई ने तीन-तीन विकेट हासिल किया है.

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन

लेटेस्ट खबरें

विज्ञापन
विज्ञापन