Asian Games 2023: एशियन गेम्स 2023 का बीते शनिवार को आधिकारिक आगाज होने के बाद भारत ने आज पदक जीतने का सिलसिला भी शुरू कर दिया है. भारत की महिला टीम ने शूटिंग में 10 मीटर एयर राइफल इवेंट में सिल्वर मेडल जीता है. वहीं रोइंग में अरविंद सिंह और अरुण लाल जाट ने पुरुष […]
Asian Games 2023: एशियन गेम्स 2023 का बीते शनिवार को आधिकारिक आगाज होने के बाद भारत ने आज पदक जीतने का सिलसिला भी शुरू कर दिया है. भारत की महिला टीम ने शूटिंग में 10 मीटर एयर राइफल इवेंट में सिल्वर मेडल जीता है. वहीं रोइंग में अरविंद सिंह और अरुण लाल जाट ने पुरुष लाइटवेट डबल्स स्कल्स के फाइनल लिस्ट में दूसरा स्थान हासिल करते हुए सिल्वर मेडल प्राप्त किया है।
भारत की महिला शूटिंग टीम ने 10 मीटर एयर राइफल इवेंट में 1886 के स्कोर हासिल करते हुए दूसरे स्थान पर खत्म किया. इस इवेंट में भारत की ओर से आशी चौकसे, रमिता और मेहुली घोष ने हिस्सा लिया था. वहीं चीन की टीम ने 1896.6 के स्कोर हासिल करते हुए प्रथम स्थान पर खत्म किया. वहीं इस इवेंट में मंगोलिया की टीम ने 1880 के स्कोर हासिल करते हुए तीसरे स्थान पर खत्म किया।
भारत ने रोइंग में इस एशियन गेम्स में अपना दूसरा सिल्वर मेडल जीता. अरविंद सिंह और अर्जुन लाल जाट की जोड़ी ने पुरुष लाइटवेट डबल्स स्कल्स के फाइनल में 6:28:18 के समय के साथ दूसरे स्थान पर रहा. वहीं चीन की टीम ने इवेंट में 6:23:16 का समय लेते हुए गोल्ड मेडल जीतने में कामयाबी हासिल की।
केंद्र सरकार बनाएगी LGBTQIA+ समुदाय के लिए समिति, जानिए किसकी होगी अध्यक्षता
सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन