September 8, 2024
  • होम
  • Asian Games 2023: एशियन गेम्स में भारत को अब तक हासिल हुए 83 पदक, शतक का इंतजार

Asian Games 2023: एशियन गेम्स में भारत को अब तक हासिल हुए 83 पदक, शतक का इंतजार

Asian Games 2023: चीन में हो रही एशियन गेम्स का आज 12वां दिन है. इस प्रतियोगिता में भारत को पहले दिन 5, दूसरे दिन 6, तीसरे दिन 3, चौथे दिन 8, पांचवें दिन 3, छठे दिन 8, सातवें दिन 5, आठवें दिन 15, नौवें दिन 7, दसवें दिन 9 और 11वें दिन 12 पदक मिले थे. इस स्थिति में भारत के कुल पदकों की संख्या आज 100 के करीब पहुंच सकती है।

भारत के पास कितने पदक

स्वर्णः 20
रजतः 31
कांस्यः 32
कुलः 83

सेमीफाइनल में पहुंचे प्रणय

भारत के एच.एस.प्रणय ने बैडमिंटन के पुरुष एकल में मलेशिया की ली जी जिया को सीधे गेम में हराकर सेमीफाइनल में जगह बना ली है. उन्होंने 21-16, 21-23, 22-20 के अंतर से मैच अपने नाम किया है।

कुश्ती में 4 पदक की आस

कुश्ती में आज 4 भारतीय कांस्य पदक की दौड़ में हैं जो आज दोपहर 2:30 बजे से शुरू होंगे।

1. पुरुषों के ग्रीको-रोमन 130 किग्रा में नवीन बनाम किम मिनसेओक (दक्षिण कोरिया)।
2. महिलाओं की 50 किग्रा फ्रेस्टाइल में पूजा गहलोत बनाम अक्तेंज क्यूनिमजेवा (उज्बेकिस्तान)।
3. महिलाओं की 54 किग्रा फ्रीस्टाइल में एंटीम बनाम बोलोर्टुया बैट-ओचिर (मंगोलिया)।
4. महिलाओं की 57 किग्रा फ्रीस्टाइल में मानसी बनाम लैलोखोन सोबिरिवा (उज्बेकिस्तान)।

यह भी पढ़े : 

केंद्र सरकार बनाएगी LGBTQIA+ समुदाय के लिए समिति, जानिए किसकी होगी अध्यक्षता

सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन