Asian Games 2023: एशियन गेम्स में भारत ने रचा इतिहास, पूरा किया मेडल्स का शतक

Asian Games 2023: चीन में हो रहे एशियन गेम्स में भारतीय खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया है. टीम इंडिया ने 100 से अधिक मेडल हासिल कर चुके हैं. वहीं भारतीय खिलाड़ियों का आज भी एशियन गेम्स में शानदार प्रदर्शन देखने को मिल रहे हैं. वहीं एशियन गेम्स में 14वें दिन भी भारत के लिए कई मेडल दांव पर लगे हुए हैं. चलिए जानते आज का लेटेस्ट अपडेट।

टीम इंडिया ने जीते 100 मेडल

भारत ने एशियन गेम्स में 100 मेडल जीत लिए हैं. इंडिया विमेंस कबड्डी टीम ने चीनी ताइपे को फाइनल में हराकर100वां मेडल हासिल किया है. यह टीम इंडिया का 25वां गोल्ड रहा. वहीं भारत ने इस फाइनल में 26-24 से जीत हासिल की है.

टीम इंडिया ने आर्चरी में जीता गोल्ड मेडल

टीम इंडिया ने आर्चरी में गोल्ड मेडल हासिल किया है. ज्योति ने शानदार प्रदर्शन करते हुए साउथ कोरिया की खिलाड़ी को बुरी तरह हराया है. ज्योति ने कंपाउंड इंडीविजुअल इवेंट में गोल्ड मेडल अपने नाम किया है।

दीपक पुनिया को मिली जीत

भारत के दीपक पुनिया बहरीन के मैगोमेद शारिपोव के खिलाफ 3-2 से जीत के बाद पुरुषों की फ्रीस्टाइल 86 किग्रा स्पर्धा के 1/8 फाइनल में पहुंच गए। अब उनका सामना इंडोनेशिया के रैंडा रियानडेस्टा से होगा।

यह भी पढ़े : 

केंद्र सरकार बनाएगी LGBTQIA+ समुदाय के लिए समिति, जानिए किसकी होगी अध्यक्षता

सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन

Tags

asian games 2023Asian Games 2023 Cricket match finalAsian Games 2023 India Gold Medal ListAsian Games 2023 LIVEasian games 2023 medal tallyAsian Games 2023 Silver Medal IndiaIndia Gold Medal Asian Games 2023India vs Afghanistan Gold Medal Matchteam indiaTeam India Asian Games 2023एशियन गेम्स 2023 क्रिकेट मैच फाइनलएशियन गेम्स 2023 भारत गोल्ड मेडल लिस्टएशियन गेम्स 2023 मेडल टैलीएशियन गेम्स 2023 लाइवएशियन गेम्स 2023 सिल्वर मेडल भारतटीम इंडिया एशियन गेम्स 2023भारत गोल्ड मेडल एशियन गेम्स 2023भारत बनाम अफगानिस्तान गोल्ड मेडल मैच
विज्ञापन