Advertisement
  • होम
  • खेल
  • एशियन गेम्स 2018: श्वेता शेरवेगर, वर्षा गौतम ने रचा इतिहास, भारत ने सेलिंग में झटके 3 पदक

एशियन गेम्स 2018: श्वेता शेरवेगर, वर्षा गौतम ने रचा इतिहास, भारत ने सेलिंग में झटके 3 पदक

सेलिंग की प्रतियोगिता के बारे में लोगों को बहुत कम जानकारी है. लेकिन जब ऐसे किसी तरह के खेल में भारतीय खिलाड़ी कोई पदक जीतता है तो देश का सिर गर्व से ऊंचा हो जाता है. भारत 18वें एशियाई खेलों में शानदार प्रदर्शन कर रहा है. भारत इन खेलों में अब तक 63 पदक जीत चुका है.

Advertisement
asian games 2018: Shweta Servegar,Varsha Gautam Harshita Tomar won medal in sailing for india
  • August 31, 2018 5:14 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. 18वें एशियाई खेलों से सेलिंग में भारत के लिए अच्छी खबर है एशियाई खेलों के 13वें दिन भारत के खाते में तीन मेडल आ गए हैं. भारत की श्वेता सेरवेगर और वर्षा गौतम की जोड़ी ने इतिहास रचते हुए भारत को सेलिंग (नौकायन) में सिल्वर मेडल जीता. श्वेता और वर्षा की जोड़ी ने ने 49 ईआर एफएक्स में सिल्वर मेडल जीता. वहीं ओपन लेजर में भारत की हर्षिता तोमर को कांस्य बॉन्ज मेडल मिला. इसके बाद पुरुषों की 49 ईआर स्पर्धा में वरुण ठक्कर और केसी गणपति देश को कांस्य पदक दिलाया.

इससे पहले भारत के स्टार मुक्केबाज विकास कृष्ण अनफिट होने के कारण सेमीफाइनल मुकाबले में नहीं उतर सके और उन्हें कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा. विकास भले इस सेमीफाइनल मुकाबले में उतरे हों लेकिन उन्होंने फिरभी इतिहास कायम कर दिया. विकास भारत के इकलौते मुक्केबाज हैं जिन्होंने लगातार तीन एशियाई खेलों में पदक जीते हैं.

खबर लिखे जाने तक भारत की 18वें एशियाई खेलों में पदकों की कुल संख्या 63 हो गई है. भारत अब तक 13 स्वर्ण, 22 रजत और 28 कांस्य पदक जीते हैं. भारत एशियाई खेलों की मेडल टैली में इस समय 8वें स्थान पर है.

एशियन गेम्स 2018: 36 साल बाद गोल्ड जीतने के लिए बेताब है भारतीय महिला हॉकी टीम

Asian Games 2018: रिक्शा चालक के बेटी स्वप्ना ने गोल्ड जीतकर रचा इतिहास, मंदिर में खुशी से खूब रोई मां, देखें वीडियो

https://youtu.be/NKDltBR4Sbo

Tags

Advertisement