Advertisement
  • होम
  • खेल
  • एशियन गेम्स 2018: जानिए कौन हैं 50 मीटर रायफल 3 पोजीशन शूटिंग में सिल्वर मेडल जीतने वाले संजीव राजपूत

एशियन गेम्स 2018: जानिए कौन हैं 50 मीटर रायफल 3 पोजीशन शूटिंग में सिल्वर मेडल जीतने वाले संजीव राजपूत

18वें एशियाई खेलों में भारत के निशानेबाज ने शानदार प्रदर्शन किया है. भारतीय निशानेबाज संजीव राजपूत ने 50 मीटर रायफल 3 पोजीशन का सिल्वर मेडल जीता. इससे पहले 10 मीटर एयर रायफल स्पर्धा का गोल्ड मेडल सौरभ चौधरी ने और इसी स्पर्धा का कांस्य पदक अभिषेक वर्मा ने जीतकर भारतीय परचम लहराया.

Advertisement
Sanjeev Rajput profile: sanjeev rajput won silver medal in shooting 50m Rifle 3 Positions in Jakarta Palembang 2018 Asian Game
  • August 21, 2018 2:00 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. 18वें एशियाई खेलों से निशानेबाजी में एक बार फिर भारत के लिए अच्छी खबर है. भारत के निशानेबाज संजीव राजपूत ने 10.4 का निशाना लगाते हुए 50 मीटर रायफल 3 पोजीशन का सिल्वर मेडल जीत लिया.

भारतीय निशानेबाज संजीव राजपूत ने लगातार अपने प्रतिद्वंदी पर बढ़त बनाए रखी. संजीव ने एलिमिनेशन राउंड से पहले विरोधी पर 0.3 की मामूली लेकिन निर्णायक बढ़त बनाई जिसके बाद वह 452.7 अंकों के साथ दूसरी पोजीशन हासिल कर रजत पदक पर कब्जा किया. एशियाई खेलों में संजीव ने इस स्पर्धा का पहली बार पदक जीता है.

संजीव राजपूत ने अंतिम निशाना 10.4 का लगाते हुए सिल्वर मेडल जीता. उन्होंने लगातार दो बार 10.4 पर निशाना लगाया लेकिन उनके प्रतिद्वंदी चीनी शूटर उनसे आगे निकले.

पंजाब के जगाधरी में जन्में संजीव राजपूत ने 2018 राष्ट्रमंडल खेलों में 50 मीटर रायफल 3 पोजीशन में गोल्ड मेडल जीता था. 2014 ग्लास्गो राष्ट्रमंडल खेलों के दौरान वह 50 मीटर रायफल 3 पोजीशन का सिल्वर मेडल जीतने में कामयाब रहे थे. 2006 मेलबोर्न राष्ट्रमंडल खेलों में वह कांस्य पदक जीतने में सफल हुए थे.

संजीव राजपूत देश-विदेश में आयजित निशानेबाजी की कई प्रतियोगिताओं में अब तक 16 मेडल जीत चुके हैं जिनमें उनके 6 स्वर्ण, 7 रजत सहित 3 कांस्य पदक शामिल हैं.

मेरठ के सौरभ चौधरी ने जीता गोल्ड, CM योगी आदित्यनाथ का 50 लाख रुपये और फर्स्ट क्लास अफसर की नौकरी का ऐलान

हरियाणा सरकार ने खोली तिजोरी, मेडल जीतने वाले विनेश फोगाट, बजरंग पुनिया और लक्ष्य शेरोन को करोड़ों का इनाम और नौकरी

https://youtu.be/3COtRAcYcxw

Tags

Advertisement