Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • एशियन गेम्स 2018ः जानिए कौन हैं एशियाड में भारत को सिल्वर मेडल दिलाने वाले दीपक कुमार

एशियन गेम्स 2018ः जानिए कौन हैं एशियाड में भारत को सिल्वर मेडल दिलाने वाले दीपक कुमार

Asian Games 2018 Jakarta Palembang: 18वें एशियाई खेलों में दूसरे दिन भारत की शुरुआत अच्छी रही. भारत के निशानेबाज दीपक कुमार ने पुरुषों की 10 मीटर एयर रायफल स्पर्धा का सिल्वर मेडल जीता.

Advertisement
  • August 20, 2018 10:41 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. 18वें एशियाई खेलों में निशानेबाजी में भारत के लिए अच्छी खबर है. भारत के निशानेबाज दीपक कुमार ने देश के लिए सिल्वर मेडल जीता. पुरुषों की 10 मीटर एयर रायफल स्पर्धा में दीपक कुमार के साथ रवि कुमार ने भी फाइनल के लिए क्लालीफाई किया था लेकिन रवि कुमार पदक जीतने से चुक गए.

बतातें चलें कि 18वें एशियाई खेलों में रवि कुमार ने देश को पहला पदक दिलाया था. रवि कुमार ने 10 मीटर एयर रायफल युगल जोड़ी में अपूर्वी चंदेला के साथ कांस्य पदक जीता था. वहीं आज पुरुषों की 10 मीटर एयर रायफल इवेंट में दीपक कुमार ने देश का नाम रोशन किया. दबाव के बावजूद दीपक कुमार ने बढ़िया प्रदर्शन किया लेकिन वह चीन के येंग होरेन से पार नहीं पा सके. दीपक का फाइनल स्कोर 247.7 रहा जबकि चीन के निशानेबाज ने 249.1 अंक हासिल कर पुरुषों की 10 मीटर एयर रायफल इवेंट का गोल्ड मेडल जीता. वहीं दीपक कुमार को सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ा. येंग होरेन ने 2014 एशियाड में भी 10 मीटर एयर रायफल स्पर्धा का गोल्ड मेडल जीता था वह अपना खिताब बचाने में सफल रहे.

5 नवंबर 1987 को जन्में इस 30 वर्षीय भारतीय दीपक कुमार ने 18वें एशियाड में पदक जीतकर निश्चिततौर पर भारत का मान बढ़ाया है. दीपक कुमार ने 2018 में आयोजित निशानेबाजी के विश्व कप में 10 मीटर एयर स्पर्धा में कांस्य पदक जीता था.

Asian Games 2018: भारत को पहला गोल्ड दिलाने वाले बजरंग पूनिया ने पूर्व PM अटल बिहारी वाजपेयी को समर्पित किया मेडल

Asian Games 2018 Schedule Day 2: जानिए दूसरे दिन का एशियाई खेलों में भारतीय टीम का पूरा शेड्यूल

Tags

Advertisement