Advertisement
  • होम
  • खेल
  • Asian Games 2018 Schedule Day 5: जानिए, पांचवें दिन का एशियाई खेलों में भारतीय टीम का पूरा शेड्यूल

Asian Games 2018 Schedule Day 5: जानिए, पांचवें दिन का एशियाई खेलों में भारतीय टीम का पूरा शेड्यूल

Asian Games 2018 Schedule: भारतीय दल को पांचवें दिन अधिक से अधिक पदक की उम्मीद होगी. एशियाई खेलों के पांचवें दिन सिंगल इवेंट में भारत की स्टार बैडिमंटन खिलाड़ी पीवी सिंधू और सायना नेहवाल का मैच होगा. इन दोनों से भारत को काफी उम्मीदें होंगी. वहीं टेनिस मेन्स डबल के सेमीफाइनल में रोहन बोपन्ना और दिविज शरण का मुकाबला जापान के कैटियो यूसूजी और शो शिमबुकरो से होगा. वहीं, टेनिस में ही अंकिता रायना का मुकाबला चीन की शांजी शुई से होगा.

Advertisement
भारत ने 18वें एशियाई गेम्स में अब तक 4 गोल्ड 3 सिल्वर और 8 ब्रॉन्ज समेत कुल 15 पदक जीत लिए हैं
  • August 22, 2018 11:40 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

जकार्ताः जकार्ता-पालेमबांग एशियाई खेलों के चौथे दिन भारतीय दल के खिलाड़ियों का प्रदर्शन शानदार रहा. भारत ने 18वें एशियाई गेम्स में अब तक 4 गोल्ड 3 सिल्वर और 8 ब्रॉन्ज समेत कुल 15 पदक जीत लिए हैं. अब भारतीय दल को पांचवें दिन अधिक से अधिक पदक की उम्मीद होगी. एशियाई खेलों के पांचवें दिन सिंगल इवेंट में भारत की स्टार बैडिमंटन खिलाड़ी पीवी सिंधू और सायना नेहवाल का मैच होगा. इन दोनों से भारत को काफी उम्मीदें होंगी. वहीं टेनिस मेन्स डबल के सेमीफाइनल में रोहन बोपन्ना और दिविज शरण का मुकाबला जापान के कैटियो यूसूजी और शो शिमबुकरो से होगा. वहीं, टेनिस में ही अंकिता रायना का मुकाबला चीन की शांजी शुई से होगा.

एशियाई खेलों के चौथे दिन 25 मीटर एयर पिस्टल में राही सरनोबत ने गोल्ड मेडल जीता. इसी के साथ राही सरनोबत एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल जीतने वाली पहली भारतीय महिला शूटर बन गई हैं. वहीं वुशू में भारत के सूर्य भानु प्रताप को 60 किलोग्राम के सेमीफाइनल में ईरान के एरफान ने 2-0 से और 65 किलोग्राम में नरेन्‍द्र ग्रेवाल को ईरान के जाफरी ने 2-0 से मात देकर उनकी फाइनल में पहुंचने की उम्‍मीदों को तोड़ दिया. साथ ही भारत को दो कांस्य पदक से ही संतोष करना पड़ा.

साथ ही वुशू में भारत के संतोष कुमार और रोशिबिना देवी क्रमश: मैन्‍स 56 किग्रा और वीमंस 60 किग्रा में अपने सेमीफाइनल मैच हार गए हैं. इसी के साथ भारत को यहां ब्रॉन्‍ज मेडल से ही संतोष करना पड़ा है.भारतीय पुरूष हॉकी टीम ने हांग कांग को 26-0 से हराया. अब भारत को खेल के पांचवें दिन भारतीय दल से पदक की उम्मीद होंगी.

Asian Games 2018 Schedule Day 5

गोल्फ : सुबह 4-30 बजे से

शूटिंंग

पुरुष डबल ट्रैप क्वालीफिकेशन : शरदुल विहान, अंकुर मित्तल (सुबह 9 बजे)

महिला डबल ट्रैप फाइनल : वर्षा वर्मन और श्रेयसी सिंह (सुबह 9-15 से)

महिला सिंगल्स :

पी वी सिंधू vs वू थि त्रांग (वियतनाम)

सायना नेहवाल vs सुरैया ए (ईरान)

महिला डबल्स :

रितुपर्णा पांडा और आरती सुनील vs चयनित सी  और एम फाताइमास (थाईलैंड)

अश्विनी पोनप्पा और सिक्की रेड्डी vs एंग तिंग येउंग और विंग युंग एंग (हांगकांग)

मिश्रित डबल्स : प्रणव जैरी चोपड़ा और सिक्की रेड्डी vs लुइ यिंग गोह  और पेंग सून चान (मलेशिया)

अश्विनी पोनप्पा  और सात्विक साइराज रांकीरेड्डी  vs सैपश्री टी  और देचापोल पी (थाईलैंड)

पुरूष डबल्स:

मनु अत्री और बी सुमित रेड्डी vs रशीद अजफान मोहम्मद  और मोहम्मद अहमद तोइफ (मालदीव)

सात्विक साइराज रांकीरेड्डी और चिराग शेट्टी vs योनी चुंग और चुन हेइ ताम (हांगकांग)

बास्केटबॉल : शाम 5 बजे से शुरू होंगे:

महिला 5*5 ग्रुप ए भारत vs इंडोनेशिया

केनोइंग . कयाकिंग : सुबह 8 बजे से

महिला सिंगल्स सेमीफाइनल : चम्पा मौर्य

जिम्नास्टिक का मुकाबला  दोपहर 3 बजे से होगा: 

महिलाओं की वॉल्ट: अरूणा बुद्धा रेड्डी

रोइंग : सुबह 7 – 30 से

महिला डबल स्कल फाइनल : पूजा और सयाली शेकले

पुरुष पेयर फाइनल : मलकीत सिंह और गुरिंदर सिंह

पुरुष सिंगल स्कल फाइनल : दत्तू बबन भोकानल

पुरुष डबल स्कल फाइनल : ओम प्रकाश स्वर्ण सिंह

महिला पेयर फाइनल : संयुक्ता डुंग और हरप्रीत कौर

पुरुष लाइटवेट फोर फाइनल

स्कवॉश

पुरुष अंतिम 32 मुकाबले और महिला अंतिम 16 के मुकाबले (सुबह 8- 30 से)

स्वीमिंग

पुरुष 50 मीटर बटरफ्लाय हीट्स : अंकुर कोठारी , वीरधवल खाड़े (7-30 से)

पुरुषों की 100 मीटर फ्रीस्टाइल हीट : वीरधवल खाड़े, आरोन डिसूजा (7-50 से)

पुरुषों की 200 मीटर बैकस्ट्रोक (श्रीहरि नटराज, अद्वैत)

टेनिस :

महिला सिंगल्स सेमीफाइनल : अंकिता रैना vs शुआइ झांग

मिक्स्ड डबल्स क्वार्टर फाइनल : रोहन बोपन्ना और अंकिता रैना vs ए सुतजियादी सी बी रूंगकाट (इंडोनेशिया)

पुरुष डबल्स सेमीफाइनल : रोहन बोपन्ना और दिविज शरण vs के उसुगी बनाम एस शिमाबुकुरो (जापान)

पुरुष सिंगल्स क्वार्टर फाइनल : प्रज्ञेश गुणेश्वरन vs सूनवू क्वोन (कोरिया)

वॉलीवाल :

महिला पूल बी मैच

भारत बनाम कजाखस्तान : सुबह 8-30 बजे से

वेटलिफ्टिंग

77 किलोग्राम : सतीश शिवलिंगम, अजय सिंह (9-30 बजे से)

तीरंदाजी

सुबह 10:10 बजे: पुरूषों का व्यक्तिगत रिकर्व 1/16 उ एलिमिनेशन (Viswash vs टीबीसी)

सुबह 10:10 बजे: पुरूषों का व्यक्तिगत रिकर्व1/16 एलिमिनेशन (अतनु दास vs टीबीसी)

सुबह 10:10 बजे: महिलाओं का व्यक्तिगत रिकर्व1/16 एलिमिनेशन (प्रोमिला डेमरी vs वी उरंतंगलाग बिसिन्दी ऑफ मंगोलिया )

सुबह 10:10 बजे: महिलाओं का व्यक्तिगत रिकर्व 1/16 एलिमिनेशन ( दीपिका कुमारी vs री जी हयांग ऑफ नॉर्थ कोरिया)

बैडमिंटन जिस पर कर पूरे दिन सबकी नजर बनी रहेगी उसके मुकाबले सुबह 10- 30 से शुरू होंगे:

यहां देखें लाइव ब्रॉडकास्ट
खेलों का लाइव ब्रॉडकास्ट सोनी टेन नेटवर्क के सोनी टेन 2 पर किया जाएगा, इसके साथ ही आप सोनीलिव एप (SonyLIV) पर लाइव ब्रॉडकास्ट देख सकते हैं.

एशियन गेम्स 2018: भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने हांग कांग को 26-0 से दी मात, तोड़ा 86 साल पुराना रिकॉर्ड

भारत की बेटी राही सरनोबत ने लगाया गोल्ड पर निशाना, एशियन गेम्स में गोल्ड जीतने वाली पहली भारतीय महिला शूटर बनीं

Tags

Advertisement