Asian games 2018: अंतिम सूची से पहले भारतीय ओलंपिक संघ ने 525 एथलीटों को भेजने का फैसला किया था लेकिन अब आईओए ने 541 एथलीटों की अंतिम सूची जारी की है. इस सूची को खेल मंत्रालय को मंजूरी के लिए भेजा गया है. भारत ने 1951 में पहली बार एशियाई खेलों की मेजबानी की थी. बता दें कि इस बार 8 नए खेलों को जोड़ा गया है. इन खेलों में कराते, कुराश, पेंचक सिलाट, रोलर स्केटिंग, सेपकटकरा, ट्रॉयथलान, सॉफ्ट टेनिस शामिल हैं.
नई दिल्ली: भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) ने इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता में आयोजित होने वाले 18वें एशियाई खेलों में भाग लेने वाले भारतीय खिलाड़ियों की अंतिम सूची का ऐलान कर दिया है. भारत की तरफ से 541 एथलीट हिस्सा लेंगे. ये एथलीट इंडोनेशिया के जकार्ता और पालेमबंग में 18 अगस्त से 2 सितंबर तक होने वाले 18वें एशियाई खेलों में भाग लेंगे.भारतीय ओलंपिक संघ ने इस बार भारतीय दल में कुल 541 खिलाड़ियों को भेजने का फैसला किया है जो जो 37 खेलों में देश का प्रतिनिधित्व करेंगे.
बता दें कि अंतिम सूची से पहले भारतीय ओलंपिक संघ ने 525 एथलीटों को भेजने का फैसला किया था लेकिन अब आईओए ने 541 एथलीटों की अंतिम सूची जारी की है. इस सूची को खेल मंत्रालय को मंजूरी के लिए भेजा गया है. भारतीय ओलंपिक संघ के महासचिव राजीव मेहता ने खेल मंत्रालय को यह सूची भेजी है. भारत ने 1951 में पहली बार एशियाई खेलों की मेजबानी की थी. बता दें कि इस बार 8 नए खेलों को जोड़ा गया है. इन खेलों में कराते, कुराश, पेंचक सिलाट, रोलर स्केटिंग, सेपकटकरा, ट्रॉयथलान, सॉफ्ट टेनिस शामिल हैं.
इन खिलाड़ियों में 297 पुरूष और 244 महिला खिलाड़ी शामिल हैं. भारत की तरफ से एथलेटिक्स में 51, बैडमिंटन में 20, तीरंदाजी में 16, बास्केटबॉल में 12, मुक्केबाजी में 10, बॉलिंग (टेनपिन) में 6, ब्रिज में 24, केनोई कयाक स्प्रिंग में 15 और केनोई कयाक स्लेलम में 4, घुड़सवारी में 7, तलवारबाजी में 4, जिमनास्टिक्स में 10, साइक्लिंग में 15, गोल्फ में 7 और हैंडबॉल में 32 खिलाड़ी उतरेंगे.
वहीं हॉकी में 36, टेबल टेनिस 10, ताइक्वांडो 5, टेनिस 12, वॉलीबॉल 28, भारोत्तोलन 5, कुश्ती 18, जूडो में 6, कबड्डी में 24, कराटे में 2, कोराश में 14, पेनसाक सिलत में 3, रोलर स्केटिंग में 4, रोइंग में 34, सेलिंग में 9, सांबो में 1, सेपकटकरा में 24, निशानेबाजी 28, स्क्वैश 8, तैराकी 10, गोताखोरी 1, सॉफ्ट टेनिस 10, वुशू 13, स्पोर्ट्स क्लाइबिंग 3, खिलाड़ी हिस्सा लेंगे. इस बार एथलेटिक्स में सबसे अधिक भारतीय खिलाड़ी हिस्सा लेंगे.
एशियाई गेम्स 2018: भारतीय पुरुष व महिला हॉकी टीम का फुल शेड्यूल
Asian Games 2018: जकार्ता एशियाई खेलों में हिस्सा लेने वाले भारतीय खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट