नई दिल्ली. एशियाई खेलों में कबड्डी पदक विजेताओं और न चयनित हुए खिलाड़ियों के बीच 15 सितंबर को प्रस्तावित ट्रायल मैच नहीं हुआ. एशियाड में पदक जीते हुए पुरुष और महिला खिलाड़ी ट्रायल के लिए नहीं आए. इस मामले में अमेच्योर कबड्डी फेडरेशन ऑफ इंडिया (एकेएफआई) की तरफ से कोई सफाई्र नहीं आई है जबकि कोर्ट में चयन में धांधली का आरोप लगाने वाले याचिकाकर्ताओं ने इसे कोर्ट ऑफ कंटेम्प्ट कहा है.
दरअसल एशियन गेम्स 2018 में कबड्डी टीम के इंडोनेशिया रवाना होने से पहले पूर्व कबड्डी खिलाड़ी महिपाल सिंह ने दिल्ली हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था. महिलपाल सिंह ने एमेच्योर कबड्डी महासंघ पर घूस लेकर कबड्डी टीम में खिलाड़ियों के चयन का गंभीर आरोप लगाया. जाहिर है एशियन गेम्स के लिए चुनी गई कबड्डी टीम से कई स्टार खिलाड़ियों को बाहर कर दिया था.
महिपाल सिंह के लगाए गए आरोपों को दिल्ली हाईकोर्ट ने संज्ञान में लिया और कहा कि एशियाई खेलों की समाप्ति के बाद जिन खिलाड़ियों को कबड्डी टीम में शामिल किया गया है और जिन खिलाड़ियों को कबड्डी टीम में शामिल नहीं का गया दोनों के बीच मैच कराया जाएगा. मामले की सुनवाई करते हुए मुख्य न्यायधीश न्यायमूर्ति राजेंद्र मेनन और न्यासमूर्ति वीके राव ने 2 अगस्त को आदेश दिया था कि 15 सितंबर को सुबह 11 बजे इस मैच आयोजन किया जाएगा.
खंडपीठ ने दिल्ली हाईकोट के जस्टिस (रिटायर ) एस.पी गर्ग को खेल एवं युवा मंत्रालय के आला अधिकारी के साथ चयन का पर्यवेक्षक नियुक्त किया. लेकिन जब मैच होने का समय आया तो एशियन गेम्स में पदक जीतने वाली भारतीय महिला/पुरुष कबड्डी टीम के खिलाड़ी नदारद थे. इंडोनेशिया गई महिल/पुरुष टीम का एक भी खिलाड़ी नहीं आया. इन खिलाड़ियों के ट्रायल के न आने पर अमेच्योर कबड्डी फेडरेशन ऑफ इंडिया की तरफ से अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है.
Asian Games 2018 Day 6, Highlights: महिला कबड्डी टीम से सोना फिसला, प्रजनेश को मिला ब्रॉन्ज
महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए हाईटेक कंट्रोल रूम बनाने का काम…
सलमान खान ने भी मुंबई के बांद्रा पश्चिम स्थित पोलिंग बूथ पर मतदान किया। ग्रे…
छत्तीसगढ़ के सीएम साय ने कहा साबरमती रिपोर्ट फिल्म फिल्म इसलिए भी लोगों को देखनी…
भारतीय कृषि मंत्रालय का अनुमान है कि इस बार भारत 58.99 मिलियन टन आलू का…
अरविंद केजरीवाल के घर में लगे गोल्ड प्लेटेड टॉयलेट सीट और वॉश बेसिन की तस्वीरें…
कंगना रनौत ने आर्यन खान के डायरेक्शन डेब्यू पर उनकी तारीफ़ की है। कंगना ने…