Asian Cup 2019: भारत एएफसी एशियन कप 2019 से बाहर हो गया है. भारतीय खिलाड़ियों का सपना था कि एशियन कप के राउंड-16 में पहुंचे. लेकिन ये सपना टूट गया है. भारत अपने आखिरी मैच में बहरीन से हारकर एशियन कप से बाहर हो गया. बहरीन एक निर्णायक गोल से जीत गया और 0-1 से भारत को हरा दिया.
नई दिल्ली. सोमवार को भारतीय फुटबॉल टीम को हार का सामना करना पड़ा. भारतीय टीम एएफसी एशियन कप 2019 से बाहर हो गई है. एशियन कप के राउंड-16 में पहुंचने का उनका सपना भी टूट गया. सोमवार को शारजाह स्टेडियम में भारत और बहरीन के बीच ‘करो या मरो’ मुकाबला था. इसमें बहरीन ने भारत को 0-1 से हरा दिया. बहरीन के खिलाड़ी जमाल रशीद ने खेल के आखिरी लम्हों (90+1) में निर्णायक गोल मारा. इसी के बाद भारतीय टीम को एशियन कप में हार का सामना करना पड़ा. इस जीत से जहां भारत एशियन कप से बाहर हो गई वहीं बहरीन चार अंक हासिल करके राउंड-16 में पहुंच गई.
भारतीय टीम ने शुरुआत अच्छी की थी. उन्होंने थाईलैंड के खिलाफ आगाज किया था. हालांकि अपने दोनों ही मुकाबलों में भारतीय टीम को हार मिली. इसी के बाद अब ग्रुप ए में यूएई पांच अंकों के साथ पहले स्थान पर, दूसरे स्थान पर 4 अंको के साथ बहरीन और थाईलैंज भी 4 अंकों के साथ चौथे स्थान पर है. वहीं इसमें सबसे आखिर में भारतीय टीम 3 अंकों के साथ है. भारत ने इस टूर्नामेंट में केवल तीन मैच खेले जिसमें 1 मैच में उन्हें जीत मिली और दो मैचों भारतीय टीम हार गई.
Results from #AsianCup2019 Matchday 3️⃣ in Group A. Heartbreak for 🇮🇳 as 🇦🇪 🇹🇭 🇧🇭 are all through to the Round of 16! pic.twitter.com/n8zl1Xq7Gz
— #AsianQualifiers (@afcasiancup) January 14, 2019
सोमवार का मैच
सोमवार को भारत और बहरीन के बीच हुए मैच में बहरीन की टीम भारतीय टीम पर हावी रही. लेकिन पहले हाफ में दोनों टीमें गोल करने में नाकाम रही. खेल के दूसरे हाफ में दोनों टीमों के बीच कड़ टक्कर रही. कई मौके रहे दोनों टीमों के पास लेकिन फिर भी गोल नहीं हो पाए. अंत में इंजरी टाइम (90+1) में बहरीन ने पेनल्टी गोल किया और टीम 1-0 से जीत गई. ये गोल बहरीन खिलाड़ी जमाल रशीद ने किया. बता दें कि अभी तक भारतिय फुटबॉल टीम ने बहरीन के साथ आठ मैच खेले हैं जिसमें से केवल एक मैच में उन्हें जीत मिली. ये जीत भारतीय टीम को अक्टूबर 1979 में अंतरराष्ट्रीय मैत्री मैच में 2-0 से मिली थी. इसमें शब्बीर अली ने दोनों गोल दागे थे. बहरीन छह बार भारत से जीता और दोनों के बीच एक मैच ड्रॉ रहा.