Advertisement

Asian Cricket Council: लगातार तीसरी बार एशियन क्रिकेट काउंसिल के अध्यक्ष बने BCCI सचिव जय शाह

नई दिल्ली। एशियन क्रिकेट काउंसिल (Asian Cricket Council) की वार्षिक बैठक में महत्वपूर्ण फैसला लिया गया है। जानकारी के अनुसार, बीसीसीआई सचिव जय शाह एशियन क्रिकेट काउंसिल के अध्यक्ष बने रहेंगे। ऐसे में जय शाह को लगातार तीसरी बार एशियन क्रिकेट काउंसिल का अध्यक्ष चुना गया है। एशियन क्रिकेट काउंसिल की वार्षिक बैठक में इस […]

Advertisement
Asian Cricket Council: लगातार तीसरी बार एशियन क्रिकेट काउंसिल के अध्यक्ष बने BCCI सचिव जय शाह
  • January 31, 2024 3:42 pm Asia/KolkataIST, Updated 11 months ago

नई दिल्ली। एशियन क्रिकेट काउंसिल (Asian Cricket Council) की वार्षिक बैठक में महत्वपूर्ण फैसला लिया गया है। जानकारी के अनुसार, बीसीसीआई सचिव जय शाह एशियन क्रिकेट काउंसिल के अध्यक्ष बने रहेंगे। ऐसे में जय शाह को लगातार तीसरी बार एशियन क्रिकेट काउंसिल का अध्यक्ष चुना गया है। एशियन क्रिकेट काउंसिल की वार्षिक बैठक में इस पर मुहर लगा दी गई है।

शम्मी सिल्वा ने रखा प्रस्ताव

दरअसल, जय शाह के कार्यकाल को बढ़ाने का प्रस्ताव श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) के अध्यक्ष शम्मी सिल्वा की तरफ से रखा गया। यही नहीं, इससे पहले भी शम्मी सिल्वा, जय शाह का नाम आगे कर चुके हैं। जिसके बाद, सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति के साथ जय शाह के नाम पर मुहर लगाई। बता दें कि जय शाह, पहली बार जनवरी 2021 में एशियन क्रिकेट काउंसिल (Asian Cricket Council) के अध्यक्ष बने थे। उनसे पहले बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष श्री नजमुल हसन, एशियन क्रिकेट काउंसिल के अध्यक्ष का कार्यभार संभाल रहे थे।

 

बाली में हुई वार्षिक बैठक

बता दें कि इस समय इंडोनेशिया के बाली में एशियन क्रिकेट काउंसिल की वार्षिक बैठक चल रही है। जिसमें एशियन क्रिकेट काउंसिल (Asian Cricket Council) के तमाम सदस्य हिस्सा ले रहे हैं। वहीं मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस बैठक में एशियन क्रिकेट काउंसिल चैयरमेन के अलावा मीडिया राइट्स पर बातें चल रही हैं। इससे पहले एशिया कप को लेकर एशियन क्रिकेट काउंसिल की वार्षिक बैठक में अहम फैसला लिया गया था।

जानकारी के अनुसार, एशिया कप 2025 वनडे की जगह टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा। हालांकि, एशिया कप 2024 वनडे फॉर्मेट में खेला गया। जिसकी मेजबानी श्रीलंका ने की थी। अब ऐसा माना जा रहा है कि एशिया कप 2025 ओमान और संयुक्त अरब अमीरात में खेला जा जाएगा।

ये भी पढ़ें- Mayank Agarwal ने पानी समझकर पी लिया एसिड! तबीयत बिगड़ने के बाद अस्पताल में भर्ती

Advertisement