नई दिल्ली : अंडर-19 एशिया कप 2024 के फाइनल में भारत की अंडर19 टीम ने अपनी जगह पक्की कर ली है, जहां उनका मुकाबला बांग्लादेश से होगा। यह मैच रविवार को दुबई में खेला जाएगा। टीम इंडिया ने सेमीफाइनल में श्रीलंका को 7 विकेट से हराया, जबकि बांग्लादेश ने पाकिस्तान को मात देकर फाइनल में एंट्री कर ली हैं । इस मैच में भारत के लिए वैभव सूर्यवंशी ने शानदार प्रदर्शन किया, उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड मिला।
श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 173 रन बनाये। जवाब में भारत ने 21.4 ओवरों में ही यह लक्ष्य हासिल कर लिया। इस दौरान वैभव सूर्यवंशी ने 36 गेंदों में 67 रन बनाए, जिसमें 6 चौके और 5 छक्के शामिल थे। उनके साथ आयुष ने भी महत्वपूर्ण योगदान दिया और 34 रन बनाए। इस जीत के साथ ही भारत फाइनल में पहुंच गया।
अब टीम इंडिया की फाइनल भिड़ंत बांग्लादेश से होगी । बांग्लादेश ने पहले सेमीफाइनल में पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया। पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 116 रन बनाए, लेकिन बांग्लादेश ने 22.1 ओवरों में यह लक्ष्य हासिल कर लिया। अब बांग्लादेश टीम इंडिया के खिलाफ फाइनल मैच खेलेगी। वैभव सूर्यवंशी ने इस टूर्नामेंट में अब तक शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने चार मैचों में 167 रन बनाए हैं, जिनमें 12 चौके और 12 छक्के शामिल हैं। वैभव ने टूर्नामेंट में दो अर्धशतक भी लगाए हैं। इससे पहले, उन्होंने यूएई के खिलाफ भी शानदार बैटिंग करते हुए नाबाद 76 रन बनाए थे.
Read Also : IND vs AUS : पहला दिन ऑस्ट्रेलिया के नाम रहा, स्टार्क के आगे इंडियन बल्लेबाज बेबस नजर आए
उत्तराखंड में यूनिफॉर्म सिविल कोड कब लागू होगा, ये फाइनल हो गया है। सीएम पुष्कर…
wow momo ceo सागर दरयानी का कहना है कि इन कंपनियों की रणनीति की वजह…
दूसरे ग्रहों पर जीवन ढूंढना विज्ञान के लिए एक बड़ी चुनौती है। संभव है कि…
धामी सरकार 1 जनवरी 2025 से राज्य में यूसीसी लागू करेगी। हालांकि, निकाय चुनावों को…
बुलंदशहर से एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में दो ट्रैक्टर आपस में प्रतिस्पर्धा…
बता दें कि लेबनान में पिछले 2 साल से राष्ट्रपति का पद खाली था। इस…