Asia Cup U19 फाइनल : दुबई में भारत और बांग्लादेश होंगे आमने-सामने, वैभव सूर्यवंशी एक बार फिर छाए

अंडर-19 एशिया कप 2024 के फाइनल में भारत की अंडर19 टीम ने अपनी जगह पक्की कर ली है, जहां उनका मुकाबला बांग्लादेश से होगा। यह मैच रविवार को दुबई में खेला जाएगा।

Advertisement
Asia Cup U19 फाइनल : दुबई में भारत और बांग्लादेश होंगे आमने-सामने, वैभव सूर्यवंशी एक बार फिर छाए
  • December 6, 2024 6:59 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 days ago

नई दिल्ली : अंडर-19 एशिया कप 2024 के फाइनल में भारत की अंडर19 टीम ने अपनी जगह पक्की कर ली है, जहां उनका मुकाबला बांग्लादेश से होगा। यह मैच रविवार को दुबई में खेला जाएगा। टीम इंडिया ने सेमीफाइनल में श्रीलंका को 7 विकेट से हराया, जबकि बांग्लादेश ने पाकिस्तान को मात देकर फाइनल में एंट्री कर ली हैं । इस मैच में भारत के लिए वैभव सूर्यवंशी ने शानदार प्रदर्शन किया, उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड मिला।

सूर्यवंशी की धमाकेदार पारी

श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 173 रन बनाये। जवाब में भारत ने 21.4 ओवरों में ही यह लक्ष्य हासिल कर लिया। इस दौरान वैभव सूर्यवंशी ने 36 गेंदों में 67 रन बनाए, जिसमें 6 चौके और 5 छक्के शामिल थे। उनके साथ आयुष ने भी महत्वपूर्ण योगदान दिया और 34 रन बनाए। इस जीत के साथ ही भारत फाइनल में पहुंच गया।

भारत बनाम बांग्लादेश

अब टीम इंडिया की फाइनल भिड़ंत बांग्लादेश से होगी । बांग्लादेश ने पहले सेमीफाइनल में पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया। पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 116 रन बनाए, लेकिन बांग्लादेश ने 22.1 ओवरों में यह लक्ष्य हासिल कर लिया। अब बांग्लादेश टीम इंडिया के खिलाफ फाइनल मैच खेलेगी। वैभव सूर्यवंशी ने इस टूर्नामेंट में अब तक शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने चार मैचों में 167 रन बनाए हैं, जिनमें 12 चौके और 12 छक्के शामिल हैं। वैभव ने टूर्नामेंट में दो अर्धशतक भी लगाए हैं। इससे पहले, उन्होंने यूएई के खिलाफ भी शानदार बैटिंग करते हुए नाबाद 76 रन बनाए थे.

Read Also : IND vs AUS : पहला दिन ऑस्ट्रेलिया के नाम रहा, स्टार्क के आगे इंडियन बल्लेबाज बेबस नजर आए

Advertisement