नई दिल्ली। क्रिकेट की दुनिया में भारतीय दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के नाम की चर्चा हमेशा सबसे ज्यादा रनों के कारण ही होती है। लेकिन क्रिकेट के भगवान कहे जाने सचिन तेंदुलकर ने एशिया कप में बल्ले से खूब रन बटोरने के अलावा कई विकेट भी चटकाए हैं और कई विपक्षी बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया है।
एशिया कप का पहली बार आयोजन 1984 में किया गया था। भारतीय टीम ने अब तक सबसे ज्यादा कुल 7 बार इस टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम किया है। वहीं दूसरे नंबर पर श्रीलंका की टीम है जो पांच बार एशिया कप विजेता रह चुकी है और पाकिस्तान क्रिकेट टीम 2 बार इस खिताब को अपने नाम करने में सफल हो पाई है। इस बार एशिया कप की शुरूआत 27 अगस्त से होने वाली है। इसका आयोजन यूएई में किया जा रहा है। टीम इंडिया को अपना पहला मुकाबला चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के खिलाफ 28 अगस्त को खेलना है। एशिया कप में भारत के तरफ सबसे ज्यादा रन बनाने के मामलें में सचिन तेंदुलकर सबसे उपर काबिज हैं। वहीं दूसरे नंबर पर कप्तान रोहित शर्मा का नाम आता है।
एशिया कप में भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के नाम दर्ज है। मास्टर ब्लास्टर सचिन ने एशिया कप के 23 मैचों में कुल 971 रन बनाए हैं। इसी के साथ सचिन के नाम इस टूर्नामेंट में कुल 17 विकेट लेने का रिकॉर्ड भी शामिल है।
टीम इंडिया के रेगुलर कप्तान और विस्फोटक सलामी बल्लेबाज कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का नाम इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर आता हैं। बता दें कि रोहित की कप्तानी में भारतीय टीम ने साल 2018 का एशिया कप खिताब जीता था। इस स्टार खिलाड़ी ने एशिया कप के कुल 27 मैच में 883 रन बनाए हैं।
Asia cup 2022: एशिया कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान, इन खिलाड़ियों को मिली जगह