नई दिल्ली। एशिया कप 2022 का आगाज मेजबान श्रीलंका और अफगानिस्तान के मैच के साथ शनिवार यानि कल के दिन हो चुका है। आज भारतीय टीम को इस बड़े टूर्नामेंट में अपने चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के साथ भिड़ना है। टीम इंडिया के खिलाड़ी इस समय बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं, इसलिए रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम को इस टूर्नामेंट के जीत का प्रबल दावेदार माना जा रहा है। भारत को ये तीन खतरनाक खिलाड़ी एशिया कप की ट्रॉफी दिला सकते हैं।
भारतीय टीम के कप्तान और हिटमैन ओपनर रोहित शर्मा ही इस वक्त टीम की सबसे बड़ी ताकत हैं। रोहित अक्सर पारी की शुरुआत करते हैं और उनकी फॉर्म टीम के लिए हमेशा ही बहुत महत्वपूर्ण रहती है। यूएई में होने वाले आगामी एशिया कप में भी हिटमैन से बड़ी पारियों की उम्मीद रहने वाली हैं।
पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली भले ही पिछले कुछ समय से फॉर्म में ना हो लेकिन पूरी दुनिया जानती है कि ये खिलाड़ी बड़े मुकाबलो का खिलाड़ी है। खासकर चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के खिलाफ तो कोहली का बल्ला खूब बोलता है। इस बड़े टूर्नामेंट में फिर विराट से कमाल की वापसी की उम्मीद रहेगी।
इस बार एशिया कप की ट्रॉफी अगर 8वीं बार भारतीय टीम को जीतना है तो ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को कुछ कमाल जरूर दिखाना होगा। मौजूदा समय में हार्दिक टीम इंडिया के सबसे बड़े मैच विनर खिलाड़ी हैं। गेंद और बल्ले से अपने दम पर हार्दिक मैच का नतीज टीम के पक्ष में करने में माहिर हैं। इसके अलावा मध्य के ओवरो में हार्दिक की तगड़े शॉट लगाने की क्षमता पूरी दुनिया को पता है।
IND vs PAK: आज बाबर सेना का सामना करने उतरेंगे भारतीय कप्तान रोहित, जानिए टीम स्क्वाड
प्रकाश झा द्वारा निर्देशित वेब सीरीज आश्रम 2020 में बॉबी देओल मुख्य भूमिका में नजर…
भव्य महाकुंभ के मेले दुनियाभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस दौरान त्रिवेणी संगम पर आस्था…
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक किशोर को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया…
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…