नई दिल्ली। एशिया कप 2022 का फाइनल फाइनल मुकाबला खेला जा चुका है। ये मुकाबला श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच खेला गया, जिसमें श्रीलंकाई टीम को 23 रनों से रोमांचक जीत हासिल हुई। ये टूर्नामेंट 27 अगस्त से 11 सितंबर तक चला, इस बड़े टूर्नामेंट का आगाज और अंजाम दोनों श्रीलंका के मैच के साथ हुआ। अपना शुरुआती मैच हारने के बाद इस टीम ने शानदार वापसी की और एशिया कप 2022 की चैंपियन बनी। इस टूर्नामेंट में कुछ बल्लेबाजों ने जमकर रन बनाए, एशिया कप 2022 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 5 बल्लेबाजों की सूची में एक भारतीय भी शामिल हैं।
पाकिस्तानी क्रिकेट टीम की तरफ से सलामी धाकड़ बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) ने एशिया कप 2022 में कमाल का प्रदर्शन किया। वह अपनी टीम के लिए इस टूर्नामेंट में सबसे बड़े मैच विनर बनकर उभरे। उन्होंने एशिया कप 2022 में खेले कुल 6 मुकाबलों में 281 रन बनाए हैं।
भारतीय टीम भले ही एशिया कप-2022 से जल्दी बाहर हो गई थी, लेकिन टीम के लिए स्टार बल्लेबाज एंव पूर्व बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने शानदार खेल दिखाया। वो अफगानिस्तान के खिलाफ नाबाद 122 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली थी। इस टूर्नामेंट में विराट कोहली ने 5 मैचों में कुल 276 रन बनाए हैं और एशिया कप 2022 में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे बल्लेबाज बने।
एशिया कप 2022 में अफगानिस्तान टीम ने कमाल का प्रदर्शन किया। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन बल्लेबाज इब्राहिम जादरान (Ibrahim Zadran) ने बनाया, ये एशिया कप 2022 के पांच मुकाबलो में 196 रन बनाए। वह इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन नाने के मामले में तीसरे नंबर पर मौजूद हैं।
टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ श्रीलंका के भानुका राजपक्षे (Bhanuka Rajapaksa) ने ताबड़तोड़ पारी खेली। उन्होंने इस मैच में 71 रन बनाए। अपने इसी बेहतरीन पारी की बदौलत वो एशिया कप के 6 मुकाबलों में कुल 191 रन बनाए।
बल्लेबाज पथुम निसंका (Pathum Nissanka) अपने दम पर श्रीलंकाई टीम को फाइनल में ले गए। उन्होंने एशिया कप 2022 में खेले कुल 6 मैचों में 173 रन बनाए। उन्होंने इस टूर्नामेंट में कमाल का प्रदर्शन किया और क्लासिक बैटिंग से सभी का दिल जीत लिया।
Asia Cup Final: एशिया का नया सिरताज बना श्रीलंका, फाइनल में पाकिस्तान को 23 रनों से दी करारी शिकस्त
रिलायंस जियो ने 2025 की शुरुआत से पहले "न्यू ईयर वेलकम प्लान" लॉन्च किया है।…
उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जनपद से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है,…
महिलाओं में यौन इच्छा कम होने के पीछे कई शारीरिक और मानसिक कारण हो सकते…
महान तबलावादक और संगीतकार उस्ताद जाकिर हुसैन का निधन हो गया। बता दें शुरुआती दिनों…
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ब्रिस्बेन में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन…
राजस्थान राज्य के भीलवाड़ा ज़िले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है,…