नई दिल्ली। एशिया कप 2022 में पाकिस्तान और हांगकांग के बीच मैच खेला जाएगा। दोनो टीमों में से जो भी टीम इस मैच को जीतेगी वो टीम सुपर-4 के क्वालीफाई हो जाएगी। इसी के साथ जीतने वाली टीम का मैच 4 सितंबर को भारत के साथ होने वाला है और हारने वाली टीम को एशिया […]
नई दिल्ली। एशिया कप 2022 में पाकिस्तान और हांगकांग के बीच मैच खेला जाएगा। दोनो टीमों में से जो भी टीम इस मैच को जीतेगी वो टीम सुपर-4 के क्वालीफाई हो जाएगी। इसी के साथ जीतने वाली टीम का मैच 4 सितंबर को भारत के साथ होने वाला है और हारने वाली टीम को एशिया कप से बाहर होना पड़ेगा। इसलिए एशिया कप 2022 में बने रहने के लिए इनको ये मैच जीतना बहुत ही जरूरी है।
भारत का एशिया कप 2022 में पहला मुकाबला चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के साथ हुआ था। इस मैच में टीम इंडिया को 5 विकेट से शानदार जीत प्राप्त हुई है। वहीं दूसरा मैच हांगकांग के खिलाफ हुई इस मैच में भी भारत ने हांगकांग को 40 रनों के बड़े अंतर से हराया था। इस तरह टीम इंडिया दोनो टीमो को एक-एक बार हरा चुकी है।
पाकिस्तान और हांगकांग के बीच यह मैच यूएई के शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में होगा जो स्थानीय समयानुसार 7.30 बजे शुरू होगा इसका सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स पर किया जाएगा। वहीं मैच की स्ट्रीमिंग हॉटस्टार पर लाइव देखी जा सकती है।
मोहम्मद रिजवान, बाबर आजम (c), फखर जमान, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह,. शादाब खान, आसिफ अली, नसीम शाह, शाहनवाज दहानी, मोहम्मद नवाज, हारिस रउफ।
निजाकत खान (c), यासिम मुर्तजा, बाबर हयात, किंचित शाह, एजाज खान, जीशान अली, स्कॉट मैक्केकनी, आयुष शुक्ला, मोहम्मद गजनाफर, अरशद मोहम्मद, एहसान खान।
SL vs BAN : बांग्लादेश के खिलाफ श्रीलंका की दो विकेट से रोमांचक जीत, कुसल मेंडिस बने प्लेयर ऑफ द मैच
Asia Cup 2022: एशिया कप से बांग्लादेश का पत्ता साफ, सुपर-4 में पहुंची श्रीलंका