नई दिल्ली। एशिया कप 2022 का फाइनल जीतकर श्रीलंका यहां का नया सिरताज बन गया है। 11 सितंबर को दुबई के इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए फाइनल मुकाबले में श्रीलंका ने पाकिस्तान को 23 रनों से मात दे दिया है। छठी बार इस टूर्नामेंट की चैंपियन बनी श्रीलंका एशिया कप 2022 में श्रीलंका ने पाकिस्तान […]
नई दिल्ली। एशिया कप 2022 का फाइनल जीतकर श्रीलंका यहां का नया सिरताज बन गया है। 11 सितंबर को दुबई के इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए फाइनल मुकाबले में श्रीलंका ने पाकिस्तान को 23 रनों से मात दे दिया है।
एशिया कप 2022 में श्रीलंका ने पाकिस्तान हरा कर छठी बार ये ट्रॉफी जीतने में कामयाब रही। इस जीत में उनके गेंदबाजों का बहुत बड़ा योगदान रहा, वानिंदु हसरंगा ने पाकिस्तान के तीन बल्लेबाजों को एक ही ओवर में पवेलियन भेज कर मैच का रूख अपने तरफ मोड़ दिया।
पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया और श्रीलंका को बल्लेबाजी करने का न्यौता दिया। पहले बैटिंग करते हुए श्रीलंका की पूरी टीम 6 विकेट के नुकसान पर 170 बनाई और पाकिस्तान को जीत के लिए 171 रनों का टारगेट दिया।
श्रीलंकाई टीम की शुरुआत कुछ खास नहीं रही और एक समय 58 रन के स्कोर पर इन्होंंने अपना 5 विकेट खो दिया था। फिर शानदार वापसी करते हुए उन्होंने टीम को एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। श्रीलंका के तरफ से सबसे ज्यादा रन भानुका राजपक्षे ने बनाया इन्होंने 45 गेंदों पर 6 चौके और 3 गगनचुंबी छक्को के मदद से नाबाद 71 रनों की पारी खेली।
171 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तानी टीम की शुरूआत काफी खराब रही और टीम को पहला झटका कप्तान बाबर आजम के रूप में लगा, जो मात्र 5 रन बनाकर पवेलियन लौटें। सलामी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान के बल्ले से एक बार फिर अच्छी पारी देखने को मिली, जिन्होंने 49 गेंद पर 55 रन बनाए। लेकिन उनके अलावा पाकिस्तान का कोई भी बल्लेबाज नहीं चल सका और पूरी टीम 147 रन के स्कोर पर ताश के पत्तो की तरह ढह गई। इस मुकाबले को श्रीलंका 23 रन से जीतकर एशिया कप की ट्रॉफी अपने नाम किया।