Advertisement

Asia Cup Final: पाक कप्तान बाबर आजम ने फाइनल मुकाबले से पहले दिया बयान, कहा- टॉस का रोल बेहद अहम

नई दिल्ली। यूएई में खेले जा रहे एशिया कप 2022 का फाइनल मुकाबला पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच आज यानी 11 सितंबर को खेला जाएगा। यह मुकाबला दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में होगा। इसी बीच फाइनल मैच से पहले पाक कप्तान बाबर आजम ने बड़ा बयान दिया है। बाबर ने दिया ये बयान बता दें कि […]

Advertisement
Asia Cup Final: पाक कप्तान बाबर आजम ने फाइनल मुकाबले से पहले दिया बयान, कहा- टॉस का रोल बेहद अहम
  • September 11, 2022 8:03 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। यूएई में खेले जा रहे एशिया कप 2022 का फाइनल मुकाबला पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच आज यानी 11 सितंबर को खेला जाएगा। यह मुकाबला दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में होगा। इसी बीच फाइनल मैच से पहले पाक कप्तान बाबर आजम ने बड़ा बयान दिया है।

बाबर ने दिया ये बयान

बता दें कि पाक कप्तान बाबर आजम ने फाइनल मुकाबले से पहले कहा कि, एशिया कप 2022 में जो टीम टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी कर रही और रनों का पीछा कर रही है, वो टीम मुकाबले को जीत रही है। इस तरह से फाइनल मुकाबले में टॉस बेहद अहम होगा।

 फाइनल में पहुंचने से खुश हैं- बाबर आजम

वहीं, पाक कप्तान बाबर ने कहा कि एशिया कप 2022 में सभी मुकाबले उतार-चढ़ाव वाले रहे हैं. उन्होंने आगे कहा कि, टूर्नामेंट में अलग-अलग खिलाड़ी प्लेयर ऑफ द मैच बने हैं। फाइनल में पहुंचने के बाद हम बहुत खुश हैं। बाबर ने आगे कहा कि हम लकी हैं कि फाइनल में पहुंचे हैं और मेरे पास काफी अच्छी टीम है. हालांकि, अफगानिस्तान के खिलाफ मैच पर बाबर ने कहा कि हमें उम्मीद नहीं थी कि मैच इतना करीब जाएगा, लेकिन जिस तरह नसीम शाह ने छक्का लगाकर जीत दिलाई, वो बेहतरीन लम्हा था.

टॉस का रोल बेहद अहम- बाबर आजम

गौरतलब है कि एशिया कप 2022 के फाइनल मुकाबले पर बाबर आजम ने अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि मुझे उम्मीद है कि फाइनल का मुकाबला अच्छा होगा। हमारी कोशिश बेहतर क्रिकेट खेलने पर होगी. पाकिस्तानी कप्तान ने आगे कहा कि एशिया कप में अभी तक जितनी टीमों ने टॉस जीतकर दूसरी पारी में बल्लेबाजी की वो टीम जीत रही हैं. इस कारण से टॉस बेहद अहम रोल निभाएगा। बाबर आजम कहते हैं कि टॉस बड़ा मैटर करता है, वेदर, पिच और बाद में ओस भी गिरती है. साथ ही दूसरी पारी में बल्लेबाजी करना आसान हो जाता है.

 

बिहार में अपना CM चाहती है भाजपा, नीतीश कैसे करेंगे सियासी भूचाल का सामना

Advertisement