Asia Cup Cricket 2020: एशिया कप क्रिकेट 2020 का आयोजन पाकिस्तान करेगा. लेकिन अभी जगह पक्की नहीें कि एशिया कप पाकिस्तान में खेला जाएगा या फिर संयुक्त अरब अमीरात में. अगर एशिया कप पाकिस्तान में खेला गया तो देखना दिलचस्प होगा कि टीम इंडिया पाकिस्तान जाएगी या नहीं. वैसे दोनों देशों के बीच करीब एक दशक से कोई द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली गई है. इस मुख्य कारण भारत और पाकिस्तान के रिश्तों पर जमी बर्फ है.
दुबई. साल 2020 में खेले जाने वाले एशिया कप क्रिकेट की मेजबानी पाकिस्तान करेगा. पाकिस्तान एशिया कप की मेजबानी करीब 1 दशक बाद करेगा. लेकिन एशिया कप के मैच पाकिस्तान या संयुक्त अरब अमीरात में खेले जाएंगे अभी तक इसका फैसला नहीं हुआ है. पिछले कई सालों से पाकिस्तान अपनी घरेलू सरीज का आयोजन सयुंक्त अरब अमीरात में करता आया है.
ये भारत और पाकिस्तान के रिश्तों पर निर्भर करेगा कि साल 2020 का एशिया कप कहां खेला जाएगा. अगर भारत और पाकिस्तान के रिश्ते सामान्य नहीं होते और रिश्तों पर बर्फ जमी रही तो एक बार संयुक्त अरब अमीरात में एशिया कप का आयोजन होगा. पाकिस्तान साल 2010 से यूएई में अपने होम ग्राउंड के मैच खेलता आया है. इसका मतलब ये हुआ कि संयुक्त अरब अमीरात में लगातार दूसरी बार एशिया कप का आयोजन होगा.
https://youtu.be/ssY42MQJQM4
साल 2018 का एशिया कप संयुक्त अरब अमीरात में खेला गया. जिसे भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने आयोजित किया था. भारत ने इस एशिया कप का आयोजन यूएई में इसलिए बेहतर समझा क्योंकि राजनीतिक कारणों के चलते पाकिस्तान का भारत में खेलना मुश्किल था. भारत और पाकिस्तान के बीच राजनीतिक सम्बंधों में तनाव के चलते पिछले एक दशक से दोनों देशों के बीच कोई द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली गई है. भारत और पाकिस्तान के बीच साल 2008 में द्विपक्षीय सीरीज खेली गई थी. इतना ही नहीं बीसीसीआई और पीसीबी के बीच भी तनाव रहा है. हाल ही में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड पर आरोप लगाया था कि भारत ने समझौते के बावजूद साल 2014-2015 में द्विपक्षीय सीरीज न खेल कर कानून का उल्लंघन किया है.
मार्च 2009 में लाहौर में श्रीलंका की टीम पर हुए आतंकी हमले के बाद से किसी भी टीम ने कई सालों तक पाकिस्तान में क्रिकेट नहीं खेला. उसके बाद पाकिस्तान में अंतर्राष्ट्रीय क्रिेकेट मैचों की धीरे धीरे वापसी हुई. साल 2015 में जिम्बाब्वे की टीम 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलने लाहौर गई. इस एकदिवसीय सीरीज के सभी मैच लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेले गए थे. पिछले साल पाकिस्तान और श्रीलंका की टीमों के बीच टी20 सीरीज का आयोजन लाहौर में किया गया. इसके बाद अप्रैल में वर्ल्ड इलेवन और वेस्टइंडीज के बीच कराची में मैच खेले गए.