Asia Cup: एशिया कप में कप्तान रोहित शर्मा के नाम है ये बड़ा रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले हैं पहले भारतीय

नई दिल्ली। आगामी एशिया कप की शुरूआत 27 अगस्त से होने वाली है। भारतीय टीम इस टूर्नामेंट को जीतने की बड़ी दावेदार मानी जा रही है। टीम इंडिया के खिलाड़ी इस समय बेहद शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। हाल ही में भारत ने वेस्टइंडीज को उसके ही घर में टी-20 सीरीज में हरा कर […]

Advertisement
Asia Cup: एशिया कप में कप्तान रोहित शर्मा के नाम है ये बड़ा रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले हैं पहले भारतीय

SAURABH CHATURVEDI

  • August 15, 2022 12:48 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। आगामी एशिया कप की शुरूआत 27 अगस्त से होने वाली है। भारतीय टीम इस टूर्नामेंट को जीतने की बड़ी दावेदार मानी जा रही है। टीम इंडिया के खिलाड़ी इस समय बेहद शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। हाल ही में भारत ने वेस्टइंडीज को उसके ही घर में टी-20 सीरीज में हरा कर लौटी है। पांच मैचों की टी-20 सीरीज को भारत 4-1 अपने नाम किया। टीम की कप्तानी रोहित शर्मा ने की थी, अब आगे होने वाले एशिया कप में भी रोहित सेना अच्छा प्रदर्शन करके ट्रॉफी को अपने नाम करना चाहेगी।

रोहित का फॉर्म है शानदार

कप्तान रोहित शर्मा इस समय बेहद शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। इसके अलावा एशिया कप में उनका रिकॉर्ड काफी बेहतरीन है। रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत 2018 का एशिया कप जीत चुका है। रोहित उसी प्रदर्शन को फिर एक बार दौहराना चाहेंगे। इस स्टार बल्लेबाज के नाम एशिया कप में एक बड़ा रिकॉर्ड दर्ज है। ऐसा करने वाले वो पहले भारतीय खिलाड़ी हैं।

ऐसा करने वाले पहले भारतीय

भारतीय टीम के कप्तान और सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने एशिया कप में सबसे ज्यादा 21 छक्के लगाए हैं। बता दें कि उनकी कप्तानी में ही टीम इंडिया ने साल 2018 में एशिया कप का खिताब जीता था। रोहित ने एशिया कप जैसे बड़े टूर्नामेंट के 27 मैचों में कुल 883 रन बनाए हैं। इस दौरान इनके बल्ले से एक शतक और 7 अर्धशतक निकले हैं।

एशिया कप के लिये भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (ऑलराउंडर), रविंद्र जडेजा (ऑलराउंडर), आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार अर्शदीप सिंह और आवेश खान।

Asia cup 2022: एशिया कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान, इन खिलाड़ियों को मिली जगह
Advertisement