नई दिल्ली। 27 अगस्त से शुरू होने जा रहे एशिया कप के पहले भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ को बड़ा झटका लगा है। टीम इंडिया के घातक तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह चोट की वजह से इस पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं।
एशिया कप शुरु होने से पहले ही भारतीय टीम के लिए एक बुरी खबर सामने आ रही है। भारत के स्टार तेज गेंदबाज 27 अगस्त से शुरू होने वाले एशिया कप से बाहर हो गए हैं। बता दें की बुमराह ने अपना अंतिम मुकाबला इंग्लैंड के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज में खेला था। जिसके बाद उनको जिम्बाब्वे और विंडीज सीरीज में आराम दिया गया था।
बीसीसीआई के वरिष्ठ अधिकारी ने एक बयान दिया है जिसके अनुसार जसप्रीत बुमराह पीठ की चोट के चलते एशिया कप का हिस्सा नहीं हैं। वह टीम के मुख्य गेंदबाज हैं। हम आगामी टी-20 विश्व कप को ध्यान में रखकर कोई भी रिस्क नहीं लेना चाहेंगे और गेंदबाज को रिकवर होने का पूरा मौका दिया जाएगा जिससे वह विश्व कप में टीम का हिस्सा रहे।
भारत खिलाड़ी इस समय शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। उन्होंने हाल ही में वेस्टइंडीज पर खेले गए तीन मैचों की वनडे सीरीज और पांच मैचों टी-20 सीरीज अपने नाम की है। अब इसी महीने 27 अगस्त से एशिया कप का आयोजन होना ऐसे में टीम इंडिया इसकी प्रबल दावेदार मानी जा रही है। टीम इंडिया में दो और दिग्गज बल्लेबाजों की वापसी हुई है जो वेस्टइंडीज दौरे पर टीम का हिस्सा नहीं थे। ऐसे में टीम और भी मजबूत दिख रही है। इस साल एशिया कप टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा। ये निर्णय आगे होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप को ध्यान में रखकर लिया गया है।
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (ऑलराउंडर), रविंद्र जडेजा (ऑलराउंडर), आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार अर्शदीप सिंह और आवेश खान।
Taliban India Pakistan Airstrikes: भारत ने पाकिस्तानी सेना के अफगानिस्तान के अंदर हवाई हमला करने…
सुप्रीम कोर्ट ने आज 70वीं बीपीएससी प्रीलिम्स परीक्षा से जुड़ी एक याचिका पर सुनवाई से…
सलमान खान के पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस 18 का ग्रैंड फिनाले 19 जनवरी को…
क्वार्ट्ज को सोने में बदलने की दिलचस्प प्रक्रिया का खुलासा हुआ है। मनाश यूनिवर्सिटी में…
चेहरे की खूबसूरती को बनाए रखने के लिए चमकदार और दाग-धब्बों रहित त्वचा सबसे अहम…
मंगलवार (जनवरी 07, 2025) को बिहार के कैमूर में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मीडिया…